फतेहाबाद: जिला ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाने वालों पर शिकंजा कसते हुए तीन बुलेट मोटरसाइकिलको इंपाउंड कर दिये. वहीं कुल मिलाकर तीनों मोटरसाइकिलों पर कुल मिलाकर 69 हजार का चालान काटा गया है.
लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने लिया संज्ञान
रतिया इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट पर पटाखे बजाने वाले युवकों पर शिकंजा कसा. ट्रैफिक पुलिस ने रतिया इलाके में जांच के दौरान तीन बुलेट मोटरसाइकिलों का कुल 69 हजार का चालान काटा और तीनों मोटरसाइकिलों को इंपाउंड कर लिया.
जारी रहेगा पुलिस का चेकिंग अभियान: ट्रैफिक इंचार्ज
मामले के बारे में बताते हुए ट्रैफिक इंचार्ज रामधन सिंह ने कहा कि बुलेट पर पटाखे बजाने के मामले में लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद आज रतिया इलाके में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चला. उन्होंने बताया कि जो युवक बुलेट पर पटाखे बजा रहे थे, उनका चालान कर मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर लिया गया है. ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि एक बुलेट मोटरसाइकिल का साढ़े 17 हजार, दूसरे का साढ़े 34 हजार तो तीसरे का 17 हजार के करीब चालान किया गया है.
ट्रैफिक इंचार्ज रामधन सिंह ने कहा कि कुछ बुलेट मोटरसाइकिल पर अलग तरीके के साइलेंसर लगे हुए थे, उन्हें बदलावया गया है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार अभियान जारी रहेगा और जो भी युवक ट्रैफिक पुलिस की पकड़ में आएगा उसे नहीं बख्शा जाएगा.