फतेहाबाद: लोकसभा चुनावों में आईएनएलडी के प्रचार-प्रसार में अब इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने भी अलग-अलह क्षेत्रों का दौरा करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अर्जुन चौटाला ने मंगलवार को टोहाना के कुछ गांवों का दौरा किया. साथ ही अर्जुन चौटाला ने पत्रकारों से भी बातचीत की.
हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री खट्टर और पिता अभय चौटाला की मुलाकात पर अर्जुन चौटाला ने कहा कि ऐसी मुलाकाते होना आम बात है. साथ ही ये भी कहा कि राजनीति में गठबंधन कोई नई बात नहीं है. जब होगा सबसे पहले पत्रकारों को ही बताया जाएगा.
लोकसभा चुनाव लड़ने पर अर्जुन ने कहा कि वो पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं. जहां भी पार्टी आदेश करेगी उसके लिए तैयार हैं. साथ ही कहा कि गठबंधन पर बातचीत चलती रहती है और जब भी कुछ होगा तो बता दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी 10 की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.