ETV Bharat / bharat

बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता से रोमांचित हो उठे दर्शक, विजेताओं को मिली बाइक - BULLOCK CART RACE

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में राज्य स्तरीय बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में कुल 63 टीमों ने हिस्सा लिया.

bullock cart race competition in east godavari of andhra pradesh
बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता से रोमांचित हो उठे दर्शक, विजेताओं को दी गई बाइक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2024, 6:14 PM IST

पूर्वी गोदावरी: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के एडीबी रोड पर रविवार को राज्य स्तरीय बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतिभागियों और दर्शकों ने प्रतियोगिता का खूब आनंद लिया. इसमें राज्य भर से कुल 63 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें सीनियर वर्ग के लिए 1,600 मीटर और जूनियर वर्ग के लिए 1,000 मीटर की दौड़ शामिल थी.

जीएसएल अस्पताल के अध्यक्ष गन्नी भास्कर राव द्वारा गन्नी सत्यनारायणमूर्ति की छठी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई. आंध्र प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कंडुला दुर्गेश और पूर्व मंत्री व विधायक एन. चिनाराजप्पा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

Bullock Cart Competitions Delight Spectators
विजेताओं को पुरस्कार के रूप में बाइक मिली (ETV Bharat)

जीएसएल अस्पताल के उपाध्यक्ष रघुरामकृष्ण राजू, विधायक आदिरेड्डी वासु और बथुला बलरामकृष्ण, आरयूडीए के अध्यक्ष बोड्डू वेंकटरमण चौधरी और पूर्व आरयूडीए अध्यक्ष गन्नी कृष्णा ने सीनियर वर्ग में विजेताओं को पुरस्कार के रूप में दोपहिया वाहन प्रदान किए.

बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का वीडियो देखें (ETV Bharat)

वहीं, विधायक नल्लामिल्ली रामकृष्ण रेड्डी और गन्नी भास्कर राव ने जूनियर विजेताओं को पुरस्कार दिए. इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद मार्गनी भरत के साथ-साथ पूर्व विधायक जक्कमपुडी राजा और आर. सूर्यप्रकाश राव ने भी भाग लिया. पारंपरिक बैलगाड़ी दौड़ के जीवंत कार्यक्रम ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

यह भी पढ़ें- भर्ती परीक्षा पास कराने के लिए मांगे 25 लाख रु. रेलवे का मुख्य टिकट निरीक्षक गिरफ्तार

पूर्वी गोदावरी: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के एडीबी रोड पर रविवार को राज्य स्तरीय बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतिभागियों और दर्शकों ने प्रतियोगिता का खूब आनंद लिया. इसमें राज्य भर से कुल 63 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें सीनियर वर्ग के लिए 1,600 मीटर और जूनियर वर्ग के लिए 1,000 मीटर की दौड़ शामिल थी.

जीएसएल अस्पताल के अध्यक्ष गन्नी भास्कर राव द्वारा गन्नी सत्यनारायणमूर्ति की छठी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई. आंध्र प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कंडुला दुर्गेश और पूर्व मंत्री व विधायक एन. चिनाराजप्पा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

Bullock Cart Competitions Delight Spectators
विजेताओं को पुरस्कार के रूप में बाइक मिली (ETV Bharat)

जीएसएल अस्पताल के उपाध्यक्ष रघुरामकृष्ण राजू, विधायक आदिरेड्डी वासु और बथुला बलरामकृष्ण, आरयूडीए के अध्यक्ष बोड्डू वेंकटरमण चौधरी और पूर्व आरयूडीए अध्यक्ष गन्नी कृष्णा ने सीनियर वर्ग में विजेताओं को पुरस्कार के रूप में दोपहिया वाहन प्रदान किए.

बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का वीडियो देखें (ETV Bharat)

वहीं, विधायक नल्लामिल्ली रामकृष्ण रेड्डी और गन्नी भास्कर राव ने जूनियर विजेताओं को पुरस्कार दिए. इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद मार्गनी भरत के साथ-साथ पूर्व विधायक जक्कमपुडी राजा और आर. सूर्यप्रकाश राव ने भी भाग लिया. पारंपरिक बैलगाड़ी दौड़ के जीवंत कार्यक्रम ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

यह भी पढ़ें- भर्ती परीक्षा पास कराने के लिए मांगे 25 लाख रु. रेलवे का मुख्य टिकट निरीक्षक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.