फरीदाबाद: अनखीर गांव फरीदाबाद में युवक की पिटाई (youth beaten up in faridabad) की खबर सामने आई है. पीड़ित युवक के मुताबिक चार से पांच बदमाशों ने उसे घर के बाहर किसी काम से बुलाया. जिसके बाद बदमाशों ने युवक को खाट (चारपाई) के साथ रस्सी से बांध दिया और उसकी लाठी-डंडों और प्लास्टिक के पाइप से बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान गांव (ankhir village faridabad) के लोग तमाशबीन बने युवक को पिटते हुए देखते रहें.
बदमाशों ने युवक पर लात घूंसों से भी हमला (youth assaulted in faridabad) किया. युवक चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने भी युवक को छुड़वाने की कोशिश नहीं की. पीड़ित युवक ने बताया कि बदमाशों ने उसके साथ करीब आधे घंटे तक पिटाई की और उसके बाद फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि जब वो इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस कर्मियों ने भी शिकायत लिखने जगह उसे पहले मेडिकल करवाने के लिए कह दिया.
ये भी पढ़ें- करनाल में 7वीं के छात्र की बेरहमी से मारपीट, आईसीयू में भर्ती मासूम, हॉस्टल कोच पर आरोप
युवक ने कहा कि जिन लोगों ने उसे पीटा है, उसका उन लोगों से किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है. हालांकि घायल युवक ने सभी आरोपियों की पहचान बताई है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आई है. वहीं परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है. जिससे पुलिस की विश्वसनीयता पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं.