फरीदाबाद: दो पड़ोसियों के बीच में हुए झगड़े के बाद एक परिवार की दो नाबालिग लड़कियों ने नहर में छलांग लगा दी. मामला फरीदाबाद के गांव बड़ौली का है. जहां नजदीक से गुजर रही नहर में झगड़े के बाद दो नाबालिग लड़कियों ने छलांग लगा दी.
जानकारी के अनुसार गांव बड़ौली में राजस्थान के रहने वाले राजबीर का परिवार किराये पर रह रहा है. उनके सामने ही दूसरे मकान में एक और किरायेदार रहता है. दोनों परिवारों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार में बरती जा रही लापरवाही!
नाबालिग लड़कियों के पिता राजबीर की माने तो सामने रहने वाला किरायेदार नशे का आदी है और उसकी दोनों लड़कियों से किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा. इसी बात से खफा होकर 12 और 16 साल की दोनों लड़कियां नहर में कूद गई.
इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. अब पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर दोनों लड़कियों की तलाश में जुट गई है. अभी तक लड़कियों का पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस ने किरायेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.