फरीदाबादः सावन के महीने में चोर ने भगवान के घर में ही सेंध लगा दी. चोर मंदिर के दानपात्र में रखा सारा (Theft in Shiva temple in Faridabad) चढ़ावा लेकर फरार हो गया. चोरी की ये वारदात राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्तिथ गांव अजरौंदा के प्राचीन शिव मंदिर में हुई है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें एक चोर दीवार फांदकर मंदिर में दाखिल होता दिखाई दे रहा है. हनुमान मंदिर का दानपात्र (Theft in Faridabad) उसका निशाना होता है. लेकिन पात्र में ताला लगा होता है. चोर फिर मंदिर में पड़े संबल से दानपात्र तोड़ता है और उसमें पड़ी हजारों की दान राशि कट्टे में डालकर फरार हो जाता है.
मंदिर के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि रात साढ़े 11 बजे वो मंदिर से चले गए थे. उनके जाने के बाद कोई रात लगभग साढ़े 3 बजे मंदिर में दाखिल हुआ और दानपात्र तोड़ कर उसमें रखी दान की लगभग 30-40 हजार की राशि निकाल कर ले गया. मंदिर प्रधान को शक है कि चोर कोई स्थानीय है जिसे मंदिर के बारे में सारी जानकारी थी. चोरी की इस वारदात से गांव के लोग भी हैरान है. पुलिस ने मंदिर प्रधान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी की जांच की जा रही है. चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया की चोरी के मामले की गहनता से जांच की जा रही है और चोर को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.