ETV Bharat / state

फरीदाबाद में एक्साइज विभाग की टीम ने कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान - कोरोना वायरस फरीदाबाद न्यूज

छापेमारी के दौरान एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने कई मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. तय दाम से अधिक पर सैनिटाइजर और मास्क बेचने वालों पर एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की.

team of Excise Department conducted a raid campaign
फरीदाबाद में एक्साइज विभाग की टीम ने की छापेमारी
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 7:09 PM IST

फरीदाबाद: एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने लॉक डाउन का फायदा उठाकर कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने कई मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. तय दाम से अधिक पर सैनिटाइजर और मास्क बेचने वालों पर एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

छापेमारी अभियान के दौरान जब एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने ग्राहकों से सैनिटाइजर और मास्क के दामों के बारे में पूछा, तो ग्राहकों ने बताया कि नॉर्मल मास्क 40 से 45 रुपये में मेडिकल स्टोर पर बेचा जा रहा है. ग्राहक को गवाह बनाकर एक्साइज विभाग के अधिकारी मेडिकल स्टोर संचालक के पास ले गए. जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक गोलमोल जवाब देता नजर आया.

एक्साइज विभाग के ईटीओ गोल्डन जैन ने जब मेडिकल स्टोर संचालक से सख्ती से पूछा तो वो दबी जुबान से अपनी गलती स्वीकारता नजर आया. उसने ग्राहक से लिए पैसों को भी लौटा दिया. जब स्टोर संचालक से बिल के बारे में पूछा गया तो स्टोर संचालक मोहलत मांगने लगा. स्टोर संचालक के मुताबिक अभी कहीं भी बिल की रसीद नहीं दी जा रही है. जैसे ही सब ठीक होगा वो बिल की रसीद भी दे देगा.

ये भी पढ़ें- लॉक डाउन में क्या-क्या सहूलियत मिलती हैं और क्या अपराध की श्रेणी में आता है, जानें यहां

इसके बाद एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर संचालक को चेतावनी दी और कहा कि अगर आगे से ऐसी कोई शिकायत आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. मेडिकल स्टोर संचालक ने भी सही दाम पर सैनिटाइजर और मास्क बेचने का वादा किया. एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने कई मेडिकल स्टोर संचालकों को तय से ज्यादा दामों पर सैनिटाइजर और मास्क बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. एक्साइड विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आगे भी उनकी ये कार्रवाई जारी रहेगी.

फरीदाबाद: एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने लॉक डाउन का फायदा उठाकर कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने कई मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. तय दाम से अधिक पर सैनिटाइजर और मास्क बेचने वालों पर एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

छापेमारी अभियान के दौरान जब एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने ग्राहकों से सैनिटाइजर और मास्क के दामों के बारे में पूछा, तो ग्राहकों ने बताया कि नॉर्मल मास्क 40 से 45 रुपये में मेडिकल स्टोर पर बेचा जा रहा है. ग्राहक को गवाह बनाकर एक्साइज विभाग के अधिकारी मेडिकल स्टोर संचालक के पास ले गए. जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक गोलमोल जवाब देता नजर आया.

एक्साइज विभाग के ईटीओ गोल्डन जैन ने जब मेडिकल स्टोर संचालक से सख्ती से पूछा तो वो दबी जुबान से अपनी गलती स्वीकारता नजर आया. उसने ग्राहक से लिए पैसों को भी लौटा दिया. जब स्टोर संचालक से बिल के बारे में पूछा गया तो स्टोर संचालक मोहलत मांगने लगा. स्टोर संचालक के मुताबिक अभी कहीं भी बिल की रसीद नहीं दी जा रही है. जैसे ही सब ठीक होगा वो बिल की रसीद भी दे देगा.

ये भी पढ़ें- लॉक डाउन में क्या-क्या सहूलियत मिलती हैं और क्या अपराध की श्रेणी में आता है, जानें यहां

इसके बाद एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर संचालक को चेतावनी दी और कहा कि अगर आगे से ऐसी कोई शिकायत आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. मेडिकल स्टोर संचालक ने भी सही दाम पर सैनिटाइजर और मास्क बेचने का वादा किया. एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने कई मेडिकल स्टोर संचालकों को तय से ज्यादा दामों पर सैनिटाइजर और मास्क बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. एक्साइड विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आगे भी उनकी ये कार्रवाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.