फरीदाबाद: शहर के सराय स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने सुबह स्कूल के सामने जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि स्कूल में छात्रों की संख्या ज्यादा है, उस अनुपात में अध्यापक (Teachers Shortage in Faridabad) नहीं हैं. कॉमर्स सहित कई विषयों के अध्यापकों के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं. इन पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्रों ने पहले स्कूल के सामने धरना दिया, उसके बाद उन्होंने मथुरा रोड को जाम कर दिया. छात्रों ने सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
स्कूली छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे एसडीएम समेत स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाया लेकिन इसके बावजूद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन बंद नहीं किया. स्थानीय पार्षद जितेंद्र यादव ने मामला को शांत कराने की कोशिश की. इसी बीच एसडीएम और पार्षद के बीच नोकझोंक भी हो गई. मामला गर्माता देख पुलिस ने बीच-बचाव किया.
पढ़ें: स्कूल में टीचर नहीं होने से भड़के छात्र, गेट में ताला लगाकर किया प्रदर्शन
पार्षद जितेंद्र यादव ने कहा कि बच्चों का भविष्य अंधकार में है, क्योंकि आगामी 2 महीने बाद छात्रों बच्चों के एग्जाम है. स्कूल में छात्रों को पढ़ाने के लिए संबंधित विषय अध्यापक नहीं है. यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. वहीं एसडीएम त्रिलोक चंद ने बताया कि यह हरियाणा का सबसे बड़ा स्कूल है. इसमें करीब 7 हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं. ऐसे में कॉमर्स के साथ ही कई अन्य विषयों के अध्यापक भी नहीं है. एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होने देगा. शनिवार से ही स्कूल में अतिरिक्त स्टाफ लगा दिया जाएगा.
पढ़ें: फतेहाबाद के रतिया में स्कूल बनवाने की मांग को लेकर अड़े छात्र, स्टेट हाईवे किया जाम
प्रिंसिपल रविंद्र मनचंदा ने भी माना कि स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी है. पहले गेस्ट टीचर लगे हुए थे लेकिन उनका भी ट्रांसफर कर दिया गया है. इनकी जगह पर किसी अन्य को नहीं लगाया गया, जिसके चलते पद रिक्त हैं. प्रिंसिपल ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है. उम्मीद है कि जल्द ही स्कूल में अतिरिक्त स्टाफ लगा दिया जाएगा.