फरीदाबाद: अरावली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फरीदाबाद (faridabad aravali college of engineering) में छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में कॉलेज के अकाउंटेंट ने ही छात्र की पिटाई की है. खबर है कि नवतेज जो इंजीनियरिंग के दूसरे साल का छात्र है. वो अपनी फीस को लेकर अकाउंटेंट विवेक के पास गया था. फीस में बढ़ोतरी को लेकर छात्र नवतेज और अकाउंटेंट विवेक के बीच विवाद हो गया.
जिसके बाद अकाउंटेंट ने नवतेज को पीटना (student beaten up in faridabad) शुरू कर दिया. अकाउंटेंट के चपरासी ने भी नवतेज पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. वहां पर खड़े स्टाफ के अन्य सदस्यों ने नवतेज को बचाने की कोशिश नहीं की. वहीं खड़े किसी दूसरे छात्र ने मारपीट का पूरा वाक्या मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले में छात्र और कॉलेज प्रशासन के बीच में राजीनामा हो चुका है.
मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस कॉलेज में जांच के लिए पहुंची. पुलिस के सामने कॉलेज प्रबंधन और छात्र के बीच सहमति बनने के बाद इस मामले को निपटा दिया गया. नवतेज के भाई ने बताया कि अकाउंटेंट और नवतेज के बीच फीस को लेकर विवाद हो गया था. जिसके चलते मारपीट हो गई. मामले को अब निपटा दिया गया है. अकाउंटेंट ने नवतेज से माफी मांग ली है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP