फरीदाबाद: शहर के रामनगर इलाके में देर रात एक 68 साल के बुजुर्ग की दुकान के अंदर हत्या कर दी गई. मृतक के सिर पर हथौड़े जैसी किसी चीज से हमला करने के निशान मिले हैं. पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
शहर के सेक्टर 8 थाना एसएचओ नवीन कुमार ने बताया कि मृतक कबाड़ी का काम करता था. वह रात को अपनी दुकान में ही सोया था. इस संबंध में मृतक के परिजनों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. मृतक के भतीजे ने पुलिस को बताया कि देर रात खाना खिलाने के बाद वह दुकान बंद कर सो गए थे. जब सुबह दुकान खोली गई, तो वह मृत मिले.
पढ़ें: फतेहाबाद में हिसार STF की बड़ी कार्रवाई, सुक्खा कहलों गैंग के गुर्गे को फतेहाबाद से किया गिरफ्तार
दुकानदार के सिर पर हथोड़े से चोट मारकर हत्या की गई है, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. एसएचओ ने बताया कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. पुलिस पारिवारिक और बाहरी गतिविधि दोनों ही एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया. टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.
पढ़ें: कुरुक्षेत्र में युवक के दोनों हाथ काटने का मामला, पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार