फरीदाबाद: रिटायर्ड कर्नल के घर लूट करने वाले 3 आरोपियों को क्राइम (Robbery accused arrested in Faridabad) ब्रांच 65 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 18 अगस्त को ओल्ड एरिया सेक्टर 19 के रहने वाले रिटायर्ड कर्नल सुनील के घर को निशाना बनाया था. आरोपी घर से 10 चांदी के सिक्के, 4 हजार रुपए की नकदी और सेहरा लूट ले गए थे. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी राजस्थान के जिला अजमेर के रहने वाले हैं. इनके नाम प्रधान, मुकेश तथा गोलू हैं जो गांव सावर, गिनायडा तथा बावला के रहने वाले हैं.
शहर में पिछले 2 साल में चोरी की 7 वारदातों को ये अंजाम दे चुके हैं. दिल्ली एनसीआर एरिया के सेक्टरों व कॉलोनियों में घूमकर घरों की रेकी करते थे और बंद मकानों में चोरी तथा लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. रिटायर्ड कर्नल सुनील (colonel house robbery in faridabad) ग्रेटर फरीदाबाद में नया मकान बना रहा है और एक सप्ताह से वो घर पर नहीं था. घर की देखभाल की जिम्मेवारी प्रथम मंजिल पर रहने वाली सहायिका आरती को दे रखी थी. चोरों ने जब घर का ताला लगा देखा तो ताला तोड़ घर में घुस गए.
घर की केयर टेकर ने मकान में तोड़फोड़ की आवाज सुनी तो उसने अंदर आकर देखा तो आरोपी अलमारियां खंगाल रहे थे. उसने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की परंतु वो उसको मारपीट कर फरार हो गए. आरती ने आरोपी गोलू को पकड़ने के कोशिश के लेकिन वो भी कलाई पर दांत से काट भाग गया. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है और उनके कब्जे से लूट के रुपए व जेवरात बरामद करने के लिए पूछताछ कर रही है.