ETV Bharat / state

तेजधार हथियार लेकर दुकान में घुसे बदमाश, दुकानदार पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात - ROBBERY ATTEMPT IN FATEHABAD

Robbery Attempt in Fatehabad: रतिया उपमंडल के रतनगढ़ गांव में दो अज्ञात हथियारबंद युवकों ने एक किराना दुकान में लूटपाट की कोशिश की.

Robbery Attempt in Fatehabad
Robbery Attempt in Fatehabad (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 25, 2025, 12:20 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के रतिया उपमंडल के रतनगढ़ गांव में सोमवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई. भुदडवास रोड पर स्थित संदीप किराना स्टोर पर दो अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियारों के बल पर लूटपाट की कोशिश की. दुकान मालिक संदीप ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी दो युवक अचानक अंदर घुस आए. दोनों के हाथों में चाकू और अन्य हथियार थे. उन्होंने संदीप को धमकाते हुए गल्ले से पैसे निकालने को कहा. इसके बाद उन्होंने खुद से गुल्लक से रुपये निकालने की कोशिश की.

दुकानदार ने दिखाई हिम्मत: दुकानदार संदीप ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे घबराए हमलावरों ने उस पर हमला किया और फिर मौके से भाग निकले. शोर सुनकर आसपास के लोग दुकान की ओर दौड़े, लेकिन तब तक दोनों युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे. संदीप ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

तेजधार हथियार लेकर दुकान में घुसे बदमाश, दुकानदार पर किया हमला (Etv Bharat)

सीसीटीवी में कैद वारदात: दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात को कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो युवक हथियारों के साथ दुकान में घुसे और लूट की कोशिश की. सदर थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- भिवानी डाककर के बाहर लूट की कोशिश करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सरगना निकला डाकघर का ही अस्थाई कर्मचारी - ROBBERY IN BHIWANI

ये भी पढ़ें- जींद में लूट गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, फतेहाबाद से जुड़े हैं सरगना के तार, रात के समय वाहन चालकों से करते थे लूटपाट - JIND ROBBERY GANG ARRESTED

फतेहाबाद: हरियाणा के रतिया उपमंडल के रतनगढ़ गांव में सोमवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई. भुदडवास रोड पर स्थित संदीप किराना स्टोर पर दो अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियारों के बल पर लूटपाट की कोशिश की. दुकान मालिक संदीप ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी दो युवक अचानक अंदर घुस आए. दोनों के हाथों में चाकू और अन्य हथियार थे. उन्होंने संदीप को धमकाते हुए गल्ले से पैसे निकालने को कहा. इसके बाद उन्होंने खुद से गुल्लक से रुपये निकालने की कोशिश की.

दुकानदार ने दिखाई हिम्मत: दुकानदार संदीप ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे घबराए हमलावरों ने उस पर हमला किया और फिर मौके से भाग निकले. शोर सुनकर आसपास के लोग दुकान की ओर दौड़े, लेकिन तब तक दोनों युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे. संदीप ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

तेजधार हथियार लेकर दुकान में घुसे बदमाश, दुकानदार पर किया हमला (Etv Bharat)

सीसीटीवी में कैद वारदात: दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात को कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो युवक हथियारों के साथ दुकान में घुसे और लूट की कोशिश की. सदर थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- भिवानी डाककर के बाहर लूट की कोशिश करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सरगना निकला डाकघर का ही अस्थाई कर्मचारी - ROBBERY IN BHIWANI

ये भी पढ़ें- जींद में लूट गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, फतेहाबाद से जुड़े हैं सरगना के तार, रात के समय वाहन चालकों से करते थे लूटपाट - JIND ROBBERY GANG ARRESTED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.