फरीदाबादः शहर के सेक्टर 12 में बने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कार्यलय में रखी फाइलों को अपने कब्जे में लिया. छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम पर कुछ खामियां मिली. जिसे लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा टीम ने मौके पर मिली खामियों को लेकर एक रिपोर्ट भी तैयार की है जो उच्च अधिकारियों के पास भेजी जाएगी.
सुबह 9 बजे शुरू हुई कार्रवाई
हरियाणा विकास शहरी प्राधिकरण के कार्यालय में मिल रही लापरवाही की शिकायतों के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्यालय में छापेमारी की. सुबह 9 बजे से सीएम फ्लाइंग टीम एचएसवीपी के कार्यालय में फाइलों को खंगालने में जुटी रही. सीएम फ्लाइंग के एसीपी मनीष सहगल की मानें तो जनता के कामों को और कैसे सुगम बनाया जा सकता है इसको लेकर वो छानबीन कार्यालय के अंदर कर रहे हैं.
एसीपी ने लिया फीडबैक
एसीपी ने बताया कि दफ्तर में फाइलों को चेक किया जा रहा है कि लोगों का काम कितने दिन में पूरा हो रहा है. इतना ही नहीं अपना काम कराने के लिए पहुंच रहे लोगों से भी वो फीडबैक ले रहे हैं कि कौन सा काम कितने वक्त में किया जाता है. उन्होंने मौके से नदारद अधिकारियों के नाम भी रिपोर्ट में लिखे हैं. इसके साथ ही आम लोगों के काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः पंचकूला में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की छापेमारी, शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई
रिकॉर्ड खंगालने में जुटी टीम
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद में सुबह 9 बजे से लगातार सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड मारकर रिकॉर्ड को खंगालना शुरू कर दिया. इस दौरान काम कराने के लिए पहुंच रहे लोगों से भी उनके कार्यों को और कैसे सरल किया जा सकता है और कितने वक्त में उनका निपटारा हो रहा है इस बात की भी जांच की जा रही है. वहीं कार्यालय में ही मौजूद स्टेट ऑफिसर परमजीत चहल का कहना है कि हम अपने कार्यालय में वक्त पर पहुंचकर अपना काम निपटा रहे हैं. सीएम फ्लाइंग द्वारा की जा रही छापेमारी किस वजह से की गई है ये वो बेहतर बता सकते हैं.