फरीदाबाद: शुक्रवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल खोलने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन किया. इसके बाद प्राइवेट स्कूल संचालकों ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने 4 जनवरी तक कोई फैसला नहीं लिया तो प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन तमाम 22 जिलों के प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ निर्णय लेकर बड़ा कदम उठाएगा.
बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान चंद्र सिंह शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में स्कूल बंद होने से उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. वही बच्चों का भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है.
ये भी पढे़ं- इंसानियत की मिसाल: रिटायरमेंट के बाद गुलशन गरीब बच्चों को दे रहे निशुल्क शिक्षा
उन्होंने कहा जिस तरह से सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले हैं. उसी तरह अब पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाने चाहिए, ताकि समय रहते बच्चे पढ़ाई कर सकें और अपने पेपर देकर अगली कक्षाओं में प्रवेश ले सकें.
उन्होंने चेतावनी दी कि आज दक्षिण हरियाणा जिलों के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने ज्ञापन देकर मांग की है. अगर आगामी 4 जनवरी तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो तमाम प्रदेश के 22 जिलों के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मिलकर कोई बड़ा फैसला लेगी.