फरीदाबाद: नीमका जेल में कैदी मोबाइल फोन का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जेल के अंदर मोबाइल फोन मिले हों, इससे पहले भी कई बार जेल में फोन मिले हैं. जेल से मोबाइल फोन मिलने की घटना से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं.
नीमका जेल से दो मोबाइल बरामद
पुलिस जेल में फोन पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है. देर रात जेल एडीजीपी कुलदीप सुहाग ने जेल में छापेमारी की. इस दौरान चेकिंग में पुलिस ने कैदियों से फोन बरामद किए. वहीं पुलिस को निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में जेल में बंद एसआरएस ग्रुप के मालिक अनिल जिंदल के बैरक से 2 मोबाइल फोन मिले हैं.
ये भी पढे़ं:- बेरोजगारी की वजह से नशे का शिकार हो रहे हैं युवा, बर्बाद होने के कगार पर परिवार
पहले भी मिले हैं जेल में फोन
पुलिस प्रशासन जेल के अंदर लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है, लेकिन फिर भी जेल मोबाइल फोन मिलने के घटनाओं मे कमी नहीं आ रही है. इससे पहले भी पुलिस को कई बार जेल से मोबाइल फोन, बैटरी, चार्जर और मदाक पदार्थ मिले हैं.