ETV Bharat / state

नीमका जेल में चेकिंग अभियान, एसआरएस ग्रुप के मालिक अनिल जिंदल की बैरक से मिले 2 फोन! - नीमका जेल से बरामद मोबाइल

फरीदाबाद की नीमका जेल में देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस को 2 मोबाइल फोन मिले हैं. ये दोनों फोन पुलिस को एसआरएस ग्रुप के मालिक अनिल जिंदल के बैरक से मिल हैं.

neemka jail faridabad
neemka jail faridabad
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 1:18 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 2:12 PM IST


फरीदाबाद: नीमका जेल में कैदी मोबाइल फोन का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जेल के अंदर मोबाइल फोन मिले हों, इससे पहले भी कई बार जेल में फोन मिले हैं. जेल से मोबाइल फोन मिलने की घटना से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं.

नीमका जेल से दो मोबाइल बरामद

पुलिस जेल में फोन पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है. देर रात जेल एडीजीपी कुलदीप सुहाग ने जेल में छापेमारी की. इस दौरान चेकिंग में पुलिस ने कैदियों से फोन बरामद किए. वहीं पुलिस को निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में जेल में बंद एसआरएस ग्रुप के मालिक अनिल जिंदल के बैरक से 2 मोबाइल फोन मिले हैं.

फरीदाबाद की नीमका जेल

ये भी पढे़ं:- बेरोजगारी की वजह से नशे का शिकार हो रहे हैं युवा, बर्बाद होने के कगार पर परिवार

पहले भी मिले हैं जेल में फोन

पुलिस प्रशासन जेल के अंदर लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है, लेकिन फिर भी जेल मोबाइल फोन मिलने के घटनाओं मे कमी नहीं आ रही है. इससे पहले भी पुलिस को कई बार जेल से मोबाइल फोन, बैटरी, चार्जर और मदाक पदार्थ मिले हैं.


फरीदाबाद: नीमका जेल में कैदी मोबाइल फोन का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जेल के अंदर मोबाइल फोन मिले हों, इससे पहले भी कई बार जेल में फोन मिले हैं. जेल से मोबाइल फोन मिलने की घटना से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं.

नीमका जेल से दो मोबाइल बरामद

पुलिस जेल में फोन पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है. देर रात जेल एडीजीपी कुलदीप सुहाग ने जेल में छापेमारी की. इस दौरान चेकिंग में पुलिस ने कैदियों से फोन बरामद किए. वहीं पुलिस को निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में जेल में बंद एसआरएस ग्रुप के मालिक अनिल जिंदल के बैरक से 2 मोबाइल फोन मिले हैं.

फरीदाबाद की नीमका जेल

ये भी पढे़ं:- बेरोजगारी की वजह से नशे का शिकार हो रहे हैं युवा, बर्बाद होने के कगार पर परिवार

पहले भी मिले हैं जेल में फोन

पुलिस प्रशासन जेल के अंदर लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है, लेकिन फिर भी जेल मोबाइल फोन मिलने के घटनाओं मे कमी नहीं आ रही है. इससे पहले भी पुलिस को कई बार जेल से मोबाइल फोन, बैटरी, चार्जर और मदाक पदार्थ मिले हैं.

Intro:फरीदाबाद

नीमका जेल में कैदी कर रहे हैं मोबाइल फोन का धड़ल्ले से इस्तेमाल।

एडीजीपी जेल कुलदीप सुहाग ने मारा जेल में छापा।

निवेशकों के करोड़ों रुपये डकारने वाले एसआरएस के मालिक अनिल जिंदल की बैरक से मिले 2 मोबाइल फोन।

जेल में बंद हाई प्रोफाइल कैदी से दो फोन मिलने के बाद जेल अधिकारी और कर्मचारियों पर खड़े हो रहे हैं बड़े सवाल।

आखिर कैसे पहुंच रहे हैं जेल के अंदर मोबाइल फोन।

पहले भी जेल में बंद कैदियों से बरामद हो चुके हैं दर्जनों मोबाइल फोन, बैटरी, चार्जर और मादक पदार्थ।

जेल प्रशासन मोबाइल फोन पर रोक लगाने में दिख रहा है नाकाम।

पहले भी मिले हैं बंदियों से मोबाइल

देर रात की गई चेकिंगBody:hr_far_03_mobile_found_inside_prisoners_vis_7203403Conclusion:hr_far_03_mobile_found_inside_prisoners_vis_7203403
Last Updated : Dec 3, 2019, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.