फरीदाबाद: औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के सचिन डेकवाल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सचिन डेकवाल ने हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपना नाम रोशन किया है. सचिन एक प्रोफेशनल बॉक्सर हैं और वो आज एक बार फिर अपना डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बचाने को लेकर श्रीलंका में फिलीपींस के बॉक्सर से भिड़ने वाले हैं. आपको बता दें कि सचिन फरीदाबाद के मुरैना गांव के रहने वाले हैं. शुरू से ही उनका लगाव बॉक्सिंग में था और यही वजह है कि उन्होंने बॉक्सिंग में कुछ अलग करने की सोची और प्रोफेशनल बॉक्सिंग की तरफ उन्होंने रुख किया. (Philippines Boxer Julius Callenged Sachin Dekwal) (WBC Asia Continental Championship in Sri Lanka)
फिलीपींस बॉक्सर जुलिस ने सचिन को किया चैलेंज- सचिन बताते हैं कि 61 किलो वर्ग में पूरे एशिया में यह टाइटल अभी उनके पास है जिसे छीनने के लिए फिलीपींस के बॉक्सर जुलिस ने उन्हें चैलेंज किया है. ऐसे में श्रीलंका में होने वाले मुकाबले में सचिन ने दावा किया है कि यह खिताब उनके नाम ही रहेगा. कहा कि इस किताब को बचाए रखने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश का बॉक्सर मुझे चैलेंज करे तो मैं उससे लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी जीत मेरी होगी और यह खिताब मेरे ही नाम रहने वाला है.
![Philippines Boxer Julius Callenged Sachin Dekwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17034843_c.jpg)
कड़ी मेहनत से बने प्रोफेशनल बॉक्सर- सचिन ने लगातार 5 सालों तक दिल्ली में प्रोफेशनल बॉक्सिंग की कोचिंग ली है. यही नहीं जरूरत पड़ने पर वह विदेश भी गए और वहां भी बॉक्सिंग की कोचिंग ली. सचिन लगातार बॉक्सिंग के क्षेत्र में अलग-अलग इतिहास रच रहे हैं. अभी भी सचिन के नाम डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल कॉन्टिनेंटल चैंपियन का टाइटल है. (WBC Asia Title Continental Championship) (WBC Asia Title Continental Champion Sachin Dekwal)
बेल्ट छीनने के लिए होता है बॉक्सरों से मुकाबला- डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप एक फ्रीस्टाइल बॉक्सिंग की प्रतियोगिता आयोजित करता है, जिसमें जो विजेता होता है उसको डब्ल्यूबीसी टाइटल बेल्ट मिलता है और इस बेल्ट को विजेता से छीनने के लिए एशिया के अलग-अलग देशों के बॉक्सर विजेता बॉक्सर को चैलेंज करते हैं. यदि विजेता बॉक्सर चैलेंज में हार जाता है तो वह डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल जीतने वाले के नाम हो जाता है.
![Philippines Boxer Julius Callenged Sachin Dekwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17034843_b.png)
सचिन के नाम है WBC एशिया कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टाइटल- एक तरह से कहें तो यह एक बॉक्सिंग बॉक्सिंग की तरह नहीं है बल्कि यह एक प्रोफेशनल बॉक्सिंग है जिसमें कई बार बॉक्सर अपनी जान भी गंवा बैठते हैं और यह टाइटल अभी सचिन के पास है. सचिन की बात करें तो अभी तक सात नॉकआउट फाइट जीत चुके हैं और अभी यह टाइटल सचिन डेकवाल के नाम है. सचिन ने 12 मार्च को दुबई में हुई डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और पाकिस्तान के बॉक्सर मोहम्मद बिलाल को हराकर यह टाइटल अपने नाम किया. (Sachin Dekwal of Faridabad)
![Philippines Boxer Julius Callenged Sachin Dekwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17034843_sachin.png)
श्रीलंका में आज WBC एशिया कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप- आपको बता दें सचिन ने अपने पढ़ाई दिल्ली एनसीआर से ही पूरी कि उसके साथ-साथ सचिन फ्रीस्टाइल बॉक्सिंग सीखते रहे. सचिन के पिता जसराम नगर निगम में एक सफाई निरीक्षक के पद पर तैनात हैं. सचिन की इस उपलब्धि को लेकर पूरा देश गर्व कर रहा है और सभी यही प्रार्थना कर रहे हैं कि श्रीलंका में आज होने वाली डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप सचिन ही जीते ताकि देश का नाम एक बार फिर दुनिया में रोशन हो.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में वॉलीबॉल खिलाड़ियों की फैक्ट्री बना रहे अर्जुन अवार्डी दलेल सिंह, नये खिलाड़ी कर रहे हैं तैयार