ETV Bharat / state

तिगांव की डिस्पेंसरी से हफ्तों से डॉक्टर फरार! - डिस्पेंसरी

तिगांव के हरी विहार में सरकार ने लाखों रूपए खर्च करके यहां डिस्पेंसरी तो बना दी लेकिन आज तक यहां के लोगों की समस्या वैसी की वैसी है. डिस्पेंसरी यहां के लोगों के लिए महज दिखावा ही साबित हो रही है.

खाली पड़ी डिस्पेंसरी
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 11:55 PM IST

तिगांवः हरी विहार स्थित सरकारी डिस्पेंसरी इन दिनों स्थानीय लोगों के लिए महज हाथी के दिखाने वाले दांत ही साबित हो रही है. आलम ये है की अस्पताल में कोई डॉक्टर ही नहीं है, जिसके चलते ना केवल मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि डॉक्टर की गैरमौजूदगी में फोर्थ क्लास के कर्मचारी मरीजों को दवाई देने का काम कर रहे हैं.

तिगांव के हरी विहार में हालात ये है कि सरकार ने लाखों रूपए खर्च करके यहां डिसपेंसरी तो बना दी लेकिन आज तक यहां के लोगों की समस्या वैसी की वैसी है. डिस्पेंसरी यहां के लोगों के लिए महज दिखावा ही साबित हो रही है.

आपको बता दें कि यहां करीब 2 सप्ताह से अधिक समय हो गया और कोई डॉक्टर ही नहीं है ऐसे में लोग आते तो हैं अपना इलाज कराने लेकिन उन्हें मायूसी के अलावा और कुछ हाथ ही नहीं लगता.

तिगांवः हरी विहार स्थित सरकारी डिस्पेंसरी इन दिनों स्थानीय लोगों के लिए महज हाथी के दिखाने वाले दांत ही साबित हो रही है. आलम ये है की अस्पताल में कोई डॉक्टर ही नहीं है, जिसके चलते ना केवल मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि डॉक्टर की गैरमौजूदगी में फोर्थ क्लास के कर्मचारी मरीजों को दवाई देने का काम कर रहे हैं.

तिगांव के हरी विहार में हालात ये है कि सरकार ने लाखों रूपए खर्च करके यहां डिसपेंसरी तो बना दी लेकिन आज तक यहां के लोगों की समस्या वैसी की वैसी है. डिस्पेंसरी यहां के लोगों के लिए महज दिखावा ही साबित हो रही है.

आपको बता दें कि यहां करीब 2 सप्ताह से अधिक समय हो गया और कोई डॉक्टर ही नहीं है ऐसे में लोग आते तो हैं अपना इलाज कराने लेकिन उन्हें मायूसी के अलावा और कुछ हाथ ही नहीं लगता.




---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sun 21 Apr, 2019, 20:08
Subject: Fwd: 21_4_TIGAON_ASPTAAL HALAT_
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Rajkumar1987 Sharma <rajsrma87@gmail.com>
Date: Sun 21 Apr, 2019, 19:55
Subject: 21_4_TIGAON_ASPTAAL HALAT_
To: <bjishtu@gmail.com>


21_4_TIGAON_ASPTAAL HALAT_
FILE ..1.2...3.4...BY LINK

Download link 
https://we.tl/t-OFttyoUXKI  



एंकर - तिंगाव , हरी विहार स्थित सरकारी डिस्पेंसरी इन दिनों स्थानीय लोगों के लिए महज हाथी के दिखाने वाले दांत ही साबित हो रही है आलम यह है की अस्पताल में कोई डॉक्टर ही नहीं है जिसके चलते ना केवल मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि डॉक्टर की गैरमौजूदगी में फोर्थ क्लास के कर्मचारी मरीजों को दवाई देने का काम कर रहे हैं ।


वीओ - तस्वीरों में दिखाई दे रहा है यह नजारा हरी विहार की उसी डिस्पेंसरी का है जो लाखों रुपए की लागत से स्थानीय प्रशासन और सरकार द्वारा स्थानीय बाशिंदों की समस्याओं को देखते हुए बनाई गई थी ताकि उन्हें बेहतर और नजदीकी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके लेकिन इन दिनों यह डिस्पेंसरी यहां के लोगों के लिए महज दिखावा ही साबित हो रही है आपको बता दें कि यहां करीब 2 सप्ताह से अधिक समय हो गया और कोई डॉक्टर ही नहीं है ऐसे में लोग आते तो हैं अपना इलाज कराने लेकिन उन्हें शिवाय मायूसी के और कुछ हाथ ही नहीं लगता जब इस विषय में कुछ मरीजों और स्थानीय लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें लंबा अरसा हो गया यहां के चक्कर लगाते हैं लेकिन आज तक उन्हें किसी डॉक्टर के दर्शन इस डिस्पेंसरी में नहीं हुए हैं जबकि एक स्थानीय बाशिंदों ने बताया की यह डिस्पेंसरी यहां की नेता शारदा राठौर द्वारा बनवाई गई थी ताकि यहां रहने वाले गरीब तबके के लोग सरकार द्वारा चलाई गई स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें लेकिन भाजपा कार्यकाल में इस डिस्पेंसरी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है लेकिन शायद इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है ।

बाइट - स्थानीय लोग, FILE ..2..3.



वीओ - वही जब इस विषय में  अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ मान सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि यहां तैनात डॉक्टर साहिबा अनुबंध पर काम कर रही थी लेकिन 31 मार्च को उनका अनुबंध खत्म हो गया जिसके बाद वह यहां से काम छोड़ कर चली गई है लेकिन फिलहाल आचार संहिता लगी होने के चलते कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पा रही है उनकी मानें तो जल्द ही इस डिस्पेंसरी में किसी डॉक्टर की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जाएगी ।

बाइट - डॉ. मानसिंह smo बल्लभगढ़ FILE 4

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.