ETV Bharat / state

फरीदाबाद में सरपंच की हत्या मामला: 11 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड - फरीदाबाद में सरपंच की हत्या

फरीदाबाद पुलिस ने सरपंच की हत्या मामले में 11 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

murder accused arrested in faridabad
murder accused arrested in faridabad
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 6:15 PM IST

फरीदाबाद पुलिस ने हत्या के मामले में 11 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में शामिल 11 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड और पैनकार्ड बनवाकर दो फर्जी कंपनियां खोली. जिसके आधार पर सरकारी और गैर सरकारी काम किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी दस्तावेज और 5.50 लाख रुपये बरामद किए हैं. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अशोक है. जो पलवल जिले का रहने वाला है.

फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड बनाकर वो जय दलाल व संतोष के नाम से दिल्ली के द्वारका में रह रहा था. आरोपी पर 21 जुलाई 2012 को फरीदाबाद के सिटी बल्लभगढ़ थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें सरपंच के चुनाव की रंजिश के चलते आरोपी व उसके 11 अन्य साथियों सूरज, हरिचंद, कृष्णा, कृष्ण, जयप्रकाश, लाल सिंह, विजय, बाबूलाल, सुधीर, रामसिंह तथा जगदीप के साथ ने मिलकर गोलियां मारकर बिजेंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

लेकिन अशोक पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल बदलकर रहने लगा. पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की और पटौदी में छापेमारी के दौरान आरोपी ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर फरार होने में कामयाब रहा. इसके बाद आरोपी को पीओ घोषित करके उसकी तलाश जारी रखी गई. आरोपी अशोक अपनी पहचान बदलकर द्वारका में रहने लगा था. आरोपी ने अपना पता आगरा का बनवाया हुआ था और उसके आधार पर उसने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट तक खुलवा रखे थे.

ये भी पढ़ें- नकली NCERT किताब बेच सरकार को लगा रहे करोड़ों का चूना, सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने की छापेमारी

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को काबू कर लिया. जब दस्तावेज चेक किए, तो उसमें उसका असली पहचान पत्र भी सामने आ गया. जिससे उसकी असली पहचान उजागर हो गई. इसके बाद आरोपी के खिलाफ दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने की धाराओं के तहत एक और मुकदमा आदर्श नगर थाने में दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है.

फरीदाबाद पुलिस ने हत्या के मामले में 11 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में शामिल 11 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड और पैनकार्ड बनवाकर दो फर्जी कंपनियां खोली. जिसके आधार पर सरकारी और गैर सरकारी काम किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी दस्तावेज और 5.50 लाख रुपये बरामद किए हैं. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अशोक है. जो पलवल जिले का रहने वाला है.

फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड बनाकर वो जय दलाल व संतोष के नाम से दिल्ली के द्वारका में रह रहा था. आरोपी पर 21 जुलाई 2012 को फरीदाबाद के सिटी बल्लभगढ़ थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें सरपंच के चुनाव की रंजिश के चलते आरोपी व उसके 11 अन्य साथियों सूरज, हरिचंद, कृष्णा, कृष्ण, जयप्रकाश, लाल सिंह, विजय, बाबूलाल, सुधीर, रामसिंह तथा जगदीप के साथ ने मिलकर गोलियां मारकर बिजेंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

लेकिन अशोक पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल बदलकर रहने लगा. पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की और पटौदी में छापेमारी के दौरान आरोपी ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर फरार होने में कामयाब रहा. इसके बाद आरोपी को पीओ घोषित करके उसकी तलाश जारी रखी गई. आरोपी अशोक अपनी पहचान बदलकर द्वारका में रहने लगा था. आरोपी ने अपना पता आगरा का बनवाया हुआ था और उसके आधार पर उसने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट तक खुलवा रखे थे.

ये भी पढ़ें- नकली NCERT किताब बेच सरकार को लगा रहे करोड़ों का चूना, सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने की छापेमारी

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को काबू कर लिया. जब दस्तावेज चेक किए, तो उसमें उसका असली पहचान पत्र भी सामने आ गया. जिससे उसकी असली पहचान उजागर हो गई. इसके बाद आरोपी के खिलाफ दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने की धाराओं के तहत एक और मुकदमा आदर्श नगर थाने में दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.