फरीदाबाद: फरीदाबाद में अवैध निर्माण पर नगर निगम तोड़फोड़ दस्ता अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी कार्रवाई के तहत आज फरीदाबाद की पंचशील कॉलोनी में नगर निगम का दस्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पर अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त किया गया. मौके की नजाकत को देखते हुए कई थानों के एसएचओ एसीपी के साथ महिला और पुरुष पुलिस बल को मुस्तैद किया गया. जिनकी निगरानी में सोमवार को नगर निगम का दस्ता पंचशील कॉलोनी में लगभग 2 एकड़ में फैले अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
ईटीवी भारत से बातचीत में नगर निगम वकील सतीश आचार्य ने कहा हमें यहां शिकायत मिलती है. अवैध निर्माण को लेकर वहां पर हम पुलिस बल के साथ पहुंचकर उसे खिलाफ कार्रवाई करते हैं. इसी के तहत आज पंचशील कॉलोनी में कार्रवाई की जा रही है. इनके पास कोई नक्शे नहीं है. बिना नक्शे के यहां बनाई गई यह जमीन अवैध है और इसलिए यहां पर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में मौके पर मौजूद एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा ने बताया हम लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते रहते हैं और इसी की तरह यहां पर कार्रवाई की जा रही है. क्योंकि इस प्लॉट का किसी के पास कोई नक्शा, कोई डॉक्यूमेंट नहीं है. यही वजह है कि इस के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हालांकि जिन प्रॉपर्टी डीलर ने इन प्लॉटों को काटा है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सालों और जीजा में जमकर हुई मारपीट, एक पक्ष ने दर्ज कराई रिपोर्ट, जांच में जुटी बल्लभगढ़ पुलिस
गौरतलब है कि फरीदाबाद में इन दिनों अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके खिलाफ नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता अपनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हैं. ऐसे में सवाल ये भी उठता है, कि जहां बाहर से आए लोग एक एक पैसे जमा करके जमीन लेकर अपना घर बनाते हैं. जिन्हें पता नहीं होता है, कि यह जमीन वैध है या अवैध. लेकिन, नगर निगम के इस तरह कार्रवाई के बाद उन्हें महसूस होता है कि उनके साथ बड़ा फ्रॉड हुआ है ऐसे में नगर निगम और पुलिस को उन प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ भी कार्रवाई करने की जरूरत है. जो इस तरह की अवैध जमीन को जनता के खून पसीने की कमाई को लेकर उनके साथ धोखा करते हैं.