फरीदाबाद: बीते दिन फरीदाबाद के एक होटल में युवती के चाकू मारकर हत्या करने के प्रयास में पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया है. प्रारंभिक पूछताछ पर राहुल कॉलोनी निवासी आरोपी यश ने बताया कि वह तिकोना पार्क स्थित डकोरा कार सेन्टर पर कार डेकोरेशन का काम करता है. उसकी युवती के साथ पिछले 3 साल से दोस्ती थी. फरवरी माह में लड़की ने बातचीत करना बंद कर दिया था और वह यूपी चली गई थी.
आरोपी युवती से शादी करना चाहता था, और वह युवती के यूपी जाने से भी नाराज था. युवती वापस फरीदाबाद आई तो उसने बीमारी का बहाना बनाकर उसको बातचीत करने के लिए सोमवार को आर्चिड होटल में बुलाया था. होटल में लड़की ने शादी करने की बात से मना कर दिया तो जबरदस्ती चाकू का डर दिखाकर पहले आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया, और जान से मारने की नियत से चाकू से हमला करके फरार हो गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया जाएगा. वहीं युवती का अस्पताल में फिलहाल इलाज जारी है, और उसकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- युवक ने लड़की को होटल में मिलने के लिए बुलाया, 4 घंटे बाद गला रेतकर हो गया फरार
बता दें कि, बीते दिन यानि सोमवार को फरीदाबाद एनआईटी में आर्चिड होटल से एक युवती का गला रेतने का मामला सामने आया था. युवती का गला उसी के साथ होटल में आए युवक ने रेता था. दोनों साथ में ही होटल पहुंचे थे. चार घंटे तक दोनों साथ में रहे और फिर अचानक युवक युवती का गला रेतकर दोपहर करीब 2 बजे युवक तेजी से हाेटल से बाहर निकला और फरार हो गया. पांच मिनट बाद होटलकर्मियों ने देखा कि युवती लहूलुहान अवस्था में कमरे के बाहर गैलरी में खड़ी होकर चिल्ला रही है.
उसके गले पर धारदार हथियार से काटे जाने का निशान था. उसने दोनों हाथों से अपना गला पकड़ा हुआ था. कुछ देर बाद युवती गैलरी के पास ही गिर पड़ी. होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल युवती काे बीके अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया था. युवती यूपी के रामपुर की रहने वाली बताई जा रही है और एनआईटी पांच में वह अपने मामा के पास रहती है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- पलवल में 30 वर्षीय युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका, पुरानी रंजिश का है मामला
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउलोड करें Etv Bharat App