फरीदाबाद: हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है और इसके अभी तीन-चार दिनों तक यूं ही जारी रहने की संभावना है. अगर बात फरीदाबाद की करें तो यहां भी ठंड और जबरदस्त कोहरा देखने को मिल रहा है.
बुधवार सुबह भी फरीदाबाद में भयंकर कोहरा देखने को मिला. आसमान पर सफेद चादर छाने की वजह से गाड़ियां इस दौरान रेंगती हुई नजर आई. इसके अलावा लोग भी सुबह-सुबह आग तापते नजर आए.
अभी जारी रहेगी ठंड
गौरतलब है कि मंगलवार को मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी क्षेत्रों के लिए 3 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें पारा 3 डिग्री तक जाने की बात कही गई है. इस दौरान भारी कोहरे की भी चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़िए: बर्ड फ्लू के बीच यमुनानगर में कई कौओं की मौत, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
उत्तर भारत में बारिश की संभावना
वहीं, मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में कुछ हिस्सों में तेज बारिश की भी संभावना जताई है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए भारी वर्षा के पूर्वानुमान के साथ ऐसा ही अलर्ट जारी किया गया है. कोमोरिन क्षेत्र में चक्रवात के प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप में अगले 2-3 दिन वर्षा होने की संभावना है.