फरीदाबाद: जनता द्वारा दिया गया टैक्स का पैसा सरकार के पास पहुंचता है और सरकार उन्हीं पैसों से विकास कार्य करवाती है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता की वजह से जनता द्वारा दिया गया टैक्स का पैसा बर्बाद कर दिया जाता है. इसका ताजा उदाहरण है देश के पहले पैरा भवन को (india first para building in Faridabad) देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. फरीदाबाद स्थित राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के समीप बनकर तैयार पैरा भवन अपनी दुर्दशा पर (para building bad condition in haryana) आज रो रहा है.
दरअसल पैरालंपिक खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से बनाया गया देश का यह पहला पैरा भवन खेल विभाग को हैंड ओवर होने से पहले ही खस्ता हालत होना शुरू हो गया. आपको बता दें लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 4 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से इस भवन (india first para building in Faridabad) का निर्माण किया गया. इसे बने करीब डेढ़ साल हो गए लेकिन अभी तक इसे खेल विभाग को हैंड ओवर नहीं गया.
अब इसकी स्थिति धीरे-धीरे जर्जर हो रही है छत का प्लास्टर झड़ने लगा है. जगह-जगह सीलन भी दिखाई दे रही हालांकि यहां पर लोगों का आवागमन कम रहता है. यही वजह है कि यहां पर चोरों ने भवन का गेट तक तोड़ दिया. अंदर लगे खिड़कियों के दरवाजे को भी तोड़ दिया गया है. प्रांगण में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग चुकी है यहां पर एक भी सिक्योरिटी गार्ड को तैनात नहीं किया गया है.
इसी वजह से यहां पर आए दिन असामाजिक तत्वों का आना जाना रहता है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की माने तो, पैरा भवन का निर्माण हुए काफी समय हो गया है लेकिन स्पोर्ट्स सेंटर में परिवर्तित करने की वजह से अभी तक हैंड ओवर नहीं हो पाया है. जल्दी संबंधित विभाग को कहकर इसे ठीक करवाया जाएगा और इसे जल्दी खेल विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि गुरुग्राम में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि पैरा भवन को अपग्रेड करके स्पोर्ट्स सेंटर में किया जाए.
इसके बाद खेल विभाग विभिन्न तरह के औपचारिकता करने में लगा हुआ है. खेल निदेशालय के पास सपोर्ट सेंटर का नक्शा खेल सुविधाओं सहित अन्य आवश्यकताओं के बारे में लिखा जा चुका है और अब भवन को तैयार करने में पैसे खर्च होंगे. गौरतलब है कि पैरा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के समीप देश का पहला पैरा भवन बनाने का फैसला लिया गया था. जहां खिलाड़ी प्रशिक्षण भी हासिल करेंगे और खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल की भी सुविधाएं होंगी, लेकिन अब इसकी स्थिति धीरे-धीरे जर्जर हो रही है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में खत्म, बुधवार को पंजाब के सरहिंद से शुरू होगी यात्रा