ETV Bharat / state

फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में दुकानदार से धोखाधड़ी का मामला, पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार - फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम

फरीदाबाद पुलिस ने सूरजकुंड मेले में कालीन बेचने वाले दुकानदार से फ्रॉड करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने सात कालीन बरामद किए हैं.

fraud with shopkeeper in surajkund fair
fraud with shopkeeper in surajkund fair
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 6:45 PM IST

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में कालीन बेचने वाले दुकानदार से फ्रॉड करने वाले आरोपी इकबाल को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने आरोपी से 7 अलग-अलग रंग की कालीन बरामद की हैं. फरीदाबाद सुरजकुंड मेले के पुलिस नोडल अधिकारी नीतीश अग्रवाल ने बताया कि मेले में कालीन बेचने वाले दुकानदार ने उन्हें फ्रॉड की शिकायत दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने आरोपी इकबाल को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी नीतीश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी का नाम इकबाल तेली है. आरोपी श्रीनगर का रहने वाला है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को शाहीन बाग भास्कर एनक्लेव दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने जीजा के साथ मिलकर योजना के तहत सूरजकुंड मेले में शिल्पी कारीगर के साथ फ्रॉड करने की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद कारीगर ने मामला दर्ज करवाया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी कालीन बेचने का काम करता है.

उसे पता था कि कालीन बनाने वाले कारीगर कम पढ़े लिखे होते हैं, जिनको डिजिटल ट्रांजेक्शन का कम ज्ञान होता है. इसी के तहत आरोपी ने जीजा के साथ ठगी की योजना बनाई. इसके बाद आरोपी ने 11 फरवरी को सूरजकुंड मेले में कालीन शिल्पी दुकानदार अलाउद्दीन से अलग अलग रंग के सात कालीन खरीदे. जिनकी कुल कीमत 3 लाख 40 हजार रुपये थी. आरोपी ने कालीन की पेमेंट ऑनलाइन करने की बात कही.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दीवार कूदकर घर में हुए थे दाखिल, दो आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद उसने ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल का मैसेज दिखाकर, कालीन अपनी गाड़ी में रखे और फरार हो गया. मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने CCTV फुटेज खंगाले. जिसके आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता लगा है कि आरोपी ताहिर के खिलाफ पहले भी इसी तरह के 4 केस दर्ज हैं. जिसमें से 2 दिल्ली में, एक मुंबई में और एक श्रीनगर में दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड की तैयारी की है.

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में कालीन बेचने वाले दुकानदार से फ्रॉड करने वाले आरोपी इकबाल को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने आरोपी से 7 अलग-अलग रंग की कालीन बरामद की हैं. फरीदाबाद सुरजकुंड मेले के पुलिस नोडल अधिकारी नीतीश अग्रवाल ने बताया कि मेले में कालीन बेचने वाले दुकानदार ने उन्हें फ्रॉड की शिकायत दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने आरोपी इकबाल को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी नीतीश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी का नाम इकबाल तेली है. आरोपी श्रीनगर का रहने वाला है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को शाहीन बाग भास्कर एनक्लेव दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने जीजा के साथ मिलकर योजना के तहत सूरजकुंड मेले में शिल्पी कारीगर के साथ फ्रॉड करने की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद कारीगर ने मामला दर्ज करवाया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी कालीन बेचने का काम करता है.

उसे पता था कि कालीन बनाने वाले कारीगर कम पढ़े लिखे होते हैं, जिनको डिजिटल ट्रांजेक्शन का कम ज्ञान होता है. इसी के तहत आरोपी ने जीजा के साथ ठगी की योजना बनाई. इसके बाद आरोपी ने 11 फरवरी को सूरजकुंड मेले में कालीन शिल्पी दुकानदार अलाउद्दीन से अलग अलग रंग के सात कालीन खरीदे. जिनकी कुल कीमत 3 लाख 40 हजार रुपये थी. आरोपी ने कालीन की पेमेंट ऑनलाइन करने की बात कही.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दीवार कूदकर घर में हुए थे दाखिल, दो आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद उसने ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल का मैसेज दिखाकर, कालीन अपनी गाड़ी में रखे और फरार हो गया. मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने CCTV फुटेज खंगाले. जिसके आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता लगा है कि आरोपी ताहिर के खिलाफ पहले भी इसी तरह के 4 केस दर्ज हैं. जिसमें से 2 दिल्ली में, एक मुंबई में और एक श्रीनगर में दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड की तैयारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.