फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में गुडइयर चौक पर तैनात एक होमगार्ड पर 3 बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी. जानकारी के मुताबिक होमगार्ड अपने इंचार्ज चतुर्भुज के साथ ड्यूटी पर तैनात थे. तभी 3 बाइक सवार युवकों को उन्होंने चालान के लिए रोका, जिनके पास न तो हेलमेट था और न ही मास्क. ऊपर से वो ट्रिपल राइडिंग भी कर रहे थे.
शुरुआत में बाइक सवार युवकों ने उनके साथ बहस शुरू की. जिसके बाद युवकों ने देसी कट्टा निकल कर होमगॉर्ड पर गोली चला दी. आनन-फानन में होम गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़िए: कांग्रेस का हाथ छोड़ बोले जगबीर मलिक, 'ये पार्टी दलदल है, अब होने लगी थी घुटन'
वहीं इस दौरान होमगार्ड के इंचार्ज चतुर्भुज ने बाइक का नंबर नोट कर लिया, लेकिन जब पुलिस बाइक चालक के पते पर पहुंची तो पता चला कि बाइक काफी दिनों पहले चोरी हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. अब पुलिस युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है.