फरीदाबाद: पुलवामा अटैक के विरोध में पुरुषों के बाद अब महिलाएं भी सड़कों पर उतर गई. बल्लमगढ़ में गवर्नमेंट वूमेन पॉलिटेक्निक की सैकड़ों छात्राएं सड़कों पर उतर गई और उन्होंने एक लंबी रैली निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की.
पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रही ये बल्लमगढ़ के सेक्टर 8 स्थित गवर्नमेंट वूमेन पॉलिटेक्निक की छात्राएं हैं. ये छात्राएं पुलवामा अटैक के विरोध में रैली निकाल रही हैं. आज इन छात्राओं ने सेक्टर 8 से सेक्टर 12 तक लगभग 3 किलोमीटर की रैली निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताया किया.