ETV Bharat / state

छात्राओं ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, रैली निकालकर जताया रोष - latest news

बल्लमगढ़ में गवर्नमेंट वूमेन पॉलिटेक्निक की सैकड़ों छात्राएं सड़कों पर उतर गई और उन्होंने एक लंबी रैली निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की.

प्रदर्शन करती छात्राएं.
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 2:02 PM IST

फरीदाबाद: पुलवामा अटैक के विरोध में पुरुषों के बाद अब महिलाएं भी सड़कों पर उतर गई. बल्लमगढ़ में गवर्नमेंट वूमेन पॉलिटेक्निक की सैकड़ों छात्राएं सड़कों पर उतर गई और उन्होंने एक लंबी रैली निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की.

पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रही ये बल्लमगढ़ के सेक्टर 8 स्थित गवर्नमेंट वूमेन पॉलिटेक्निक की छात्राएं हैं. ये छात्राएं पुलवामा अटैक के विरोध में रैली निकाल रही हैं. आज इन छात्राओं ने सेक्टर 8 से सेक्टर 12 तक लगभग 3 किलोमीटर की रैली निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताया किया.

प्रदर्शन करती छात्राएं.

फरीदाबाद: पुलवामा अटैक के विरोध में पुरुषों के बाद अब महिलाएं भी सड़कों पर उतर गई. बल्लमगढ़ में गवर्नमेंट वूमेन पॉलिटेक्निक की सैकड़ों छात्राएं सड़कों पर उतर गई और उन्होंने एक लंबी रैली निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की.

पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रही ये बल्लमगढ़ के सेक्टर 8 स्थित गवर्नमेंट वूमेन पॉलिटेक्निक की छात्राएं हैं. ये छात्राएं पुलवामा अटैक के विरोध में रैली निकाल रही हैं. आज इन छात्राओं ने सेक्टर 8 से सेक्टर 12 तक लगभग 3 किलोमीटर की रैली निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताया किया.

प्रदर्शन करती छात्राएं.
ट्राले और सेंट्रो कार की टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 5 की मौत।
कासनी गांव निवासी वीरेन्द्र, उसकी पत्नी, बेटा और बेटी की मौके पर ही मौत।
गांव के ही एक अन्य व्यक्ति की भी मौत।
वीरेंद्र अपने भाई के बेटी की शादी से वापस लौट रहा था।
दिल्ली के नांगलोई के पास स्थित जेठारी में आयोजित था शादी समारोह।
सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया।


एंकर:-
झज्जर में एक ट्रक और सेंट्रो कार की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था की ट्रक सेंट्रो कार को करीब 20 फीट तक अपने साथ घसीटता हुआ ले गया। हादसेे में मरने वाले सभी लोग झज्जर के कासनी गांव के रहने वाले थे और वे दिल्ली के नांगलोई के पास स्थित जेठारी में आयोजित एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। हादसा झज्जर- कोसली मार्ग पर रईया गांव के पास हुआ। मरने वालों में कासनी गांव निवासी वीरेंद्र उसकी पत्नी सुशीला बेटा प्रियांशु और बेटी नीति शामिल है। वही गांव का एक अन्य व्यक्ति भी हिसाब से में मौत का शिकार बना। मृतकों के परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र कासनी गांव में एक परचून की दुकान चलाता था। कल राजधानी दिल्ली के नांगलोई के जेठारी में वीरेंद्र के भाई की बेटी की शादी थी। गांव से बहुत सारे लोग इस शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। जो रात के समय ही वापस घर लौट आए थे। लेकिन वीरेंद्र और उसका परिवार सुबह के समय सारा काम निपटाने के बाद घर के लिए रवाना हुआ था। घर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ही उनकी सेंट्रो गाड़ी की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई। जिससे विरेंद्र और उसके परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन की मदद से सेंट्रो गाड़ी को ट्रक के नीचे से निकाला गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
बाइट:- वीरेंद्र मृतकों के परिजन।
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link--------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/a46679d191a2dc6ba683e3fde5310c7d20190220053746/2ad9368f53e8397baae05b9548ba44b420190220053746/0bc52b
7 files 
jhajjar accident death 1.mp4 
jhajjar accident death 4.mp4 
jhajjar accident death 3.mp4 
jhajjar accident death 2.mp4 
jhajjar accident death 5.mp4 
+ 2 more

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.