फरीदाबाद: मंगलवार शाम हुई बारिश के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. जिससे ना ही सिर्फ लोगों की परेशानी बढ़ी है बल्कि ट्रैफिक जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है. वहीं इस बारिश ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की पोल भी खोलकर रख दी है. कुछ ही देर की बारिश के बाद हाईवे और साथ लगते सर्विस रोड पर भी जलभराव हो गया है. जिसके चलते लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कहने को तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया हाईवे को बरसात के समय में जल मुक्त हाईवे का नाम देती है. लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल इसके उलट ही है, क्योंकि नेशनल हाईवे 19 पर बारशि के बाद जगह-जगह जलभराव हुया पड़ा है. दरअसल हाईवे पर पानी निकासी के लिए जो प्रबंध किए गए हैं वो नाम मात्र हैं. हल्की सी बारिश में पानी निकासी के लिए बनी नालियां रुक जाती हैं क्योंकि समय-समय पर इनकी सफाई नहीं की जाती. सफाई ना होने के कारण पानी हाईवे पर ही भर जाता है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा मौसम अपडेट: आज भी जमकर होगी बारिश, इन 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
वहीं बारिश आने से पहले जलभराव रोकने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए जाते. अगर बात करें बल्लभगढ़ चौक से शुरू होकर, झाड़सेटली फ्लाईओवर, सीकरी फ्लाईओवर और पृथला फ्लाईओवर की तो यहां भी थोड़ी सी बारिश में ही जलभराव हो जाता है. फिर कई दिनों तक सड़क पर पानी भरा रहता है जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा दिक्कत दोपहिए वाहन चालकों को होती है जो कई बार हादसे का भी शिकार हो चुके हैं.