फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के बस स्टैंड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भिजवा दिया है.
पुलिस की मानें तो अभी तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में उनको लगता है कि जिस तरीके से शव मिला है ये आस पास का रहने वाला व्यक्ति ही है.
ये भी पढ़ें- टोहाना: चोरी की वारदातों के आगे बेबस पुलिस, CCTV के बावजूद पुलिस नहीं लगा पाती सुराग!
पुलिस का कहना है कि मौत के कारण क्या रहे हैं ये पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएग. गौरतलब है कि बस अड्डे पर शव मिलने से घटनास्थल पर सनसनी फैल गई है. अब ये तो पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगा कि ये शव किसका है और क्या ये हत्या का मामला है.