फरीदाबाद: जिले के मवई गांव में नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला दयनीय हालत में है. इस गौशाला के जिस हिस्से में गायों को रखा गया है, वह जमीन पूरी तरह से दलदली है. यहां रह रही गाये दलदल और कीचड़ में रह रही हैं.
गायों की दयनीय स्थिति को देखते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मोना सिंह ने गौशाला का दौरा किया. साथ ही चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मोना सिंह ने नगर निगम अधिकारियों को जल्द हालात सुधारने के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें:-नूंह में ट्रिपल तलाक मामला, विज ने कहा 'अब मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलेगा'
मौजूदा समय में गौशाला में गाय रखने की क्षमता 1250 है, जबकि इस गौशाला में इस समय करीब 1850 गाय हैं. गौशाला के प्रधान ने बताया कि गौशाला के लिए नगर निगम भरपूर बजट नहीं दे रहा है. करीब 6 महीने से नगर निगम ने गौशाला को अनुदान राशि भी नहीं दी है.