अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ में एलसीबी की टीमने पूर्वी कच्छ के गांधीधाम में फर्जी दस्तावेज बनाकर दुबई से भारी मात्रा में लाई गई सुपारी जब्त कर ली है. साथ तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने टैक्स चोरी से बचने के लिए सेंधा नमक के नाम पर दुबई से सुपारी मंगवाई गई थी.
पुलिस ने बताया कि जब्त की गई 53,950 किलोग्राम सुपारी की कीमत 1 करोड़ 61 लाख रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.15 करोड़ रुपये का कीमती सामान भी जब्त किया है, जिसमें एक मोबाइल फोन भी शामिल है.
सूचना के आधार पर एलसीबी की रेड
पूर्वी कच्छ में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक एनएन चुडासमा के नेतृत्व में एलसीबी की एक टीम गांधीधाम बी डिवीजन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि गौतम ट्रांसपोर्ट कंपनी की पार्किंग में एक ट्रक और एक कंटेनर में चोरी या तस्करी की गई सुपारी भरी हुई है. सूचना के आधार पर एलसीबी टीम ने 20 नवंबर को छापा मारा और गाड़ी में मौजूद सुपारी जब्त कर ली.
मामले में गहराई से जांच करने के बाद पता चला की एफएन इम्पेक्स नामक कंपनी ने टैक्स चोरी से बचने के लिए यह सुपारी रोक सोल्ट (सिंधा नमक) के नाम पर दुबई से मंगवाई. फिलहाल गांधीधाम बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने सुपारी के साथ जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान राजकोट के 50 वर्षीय जुनैद याकूब नाथानी, राजस्थान के 48 वर्षीय बाबूलाल कानाराम और उत्तर प्रदेश से 20 वर्षीय विशाल फूलचंद जाटव के रूप में हुई है.
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गांधीधाम बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 6, 336 (2) (3), 338, 340 (2), 61 (2) (ए) के अनुसार अपराध दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों की भूमिका और दुबई से ये सामान किसने मंगवाया जैसे पहलुओं की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- अरब देशों में बढ़ रही केले के प्रोडक्ट की डिमांड, अनंतपुर के किसानों की हुई बल्ले-बल्ले