ETV Bharat / state

चरखी दादरी: हेल्थ ऑफिसर पर लाठी-डंडों से हमला, मौके से फरार बदमाश

शनिवार को गाड़ियों में सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों ने शहर के ढाणी फाटक के पास हेल्थ विभाग के कर्मचारी पर लाठी-डंडों से हमला कर अधमरा कर दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

author img

By

Published : Jul 14, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 10:57 PM IST

हेल्थ ऑफिसर पर लाठी-डंडों से हमला

चरखी दादरीः वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे हमलावर शख्स को अधमरा कर मौके से फरार हो गए. लिहाजा पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया. जिसके बाद डीएसपी रमेश कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. वहीं हमले में घायल को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

हेल्थ ऑफिसर पर लाठी-डंडों से हमला, देखें वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक हेल्थ विभाग में एमपीएचडब्ल्यू के पद पर कार्यरत प्रवीन कुमार शनिवार सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान जब वो शहर की ढाणी फाटक के पास पहुंचे तो दो गाड़ियों में सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों ने उनपर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. घायल प्रवीन को उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि वीडियो में जो चार-पांच युवक एक शख्स पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं पुलिस उनकी जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि हेल्थ विभाग के कर्मचारी पर हमला करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि शनिवार को सीएम मनोहर लाल भी शहर के नई अनाज मंडी में कार्यकर्ता अभिनंदन कार्यक्रम में थे. सीएम कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा शहर में पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए तो वहीं पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाती है.

चरखी दादरीः वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे हमलावर शख्स को अधमरा कर मौके से फरार हो गए. लिहाजा पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया. जिसके बाद डीएसपी रमेश कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. वहीं हमले में घायल को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

हेल्थ ऑफिसर पर लाठी-डंडों से हमला, देखें वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक हेल्थ विभाग में एमपीएचडब्ल्यू के पद पर कार्यरत प्रवीन कुमार शनिवार सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान जब वो शहर की ढाणी फाटक के पास पहुंचे तो दो गाड़ियों में सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों ने उनपर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. घायल प्रवीन को उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि वीडियो में जो चार-पांच युवक एक शख्स पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं पुलिस उनकी जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि हेल्थ विभाग के कर्मचारी पर हमला करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि शनिवार को सीएम मनोहर लाल भी शहर के नई अनाज मंडी में कार्यकर्ता अभिनंदन कार्यक्रम में थे. सीएम कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा शहर में पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए तो वहीं पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाती है.

Intro:शख्स पर लाठी-डंडों से हमला, विडियो वायरल
: विडियो सामने आया तो पुलिस जांच में जुटी
: हैल्थ विभाग में कार्यरत कर्मचारी पर हुआ हमला, रोहतक पीजीआई रेफर
: डीएसपी जांच के लिए पहुंचे, आसपास जांच की
चरखी दादरी। एक दिन पूर्व सीएम का दादरी कार्यक्रम के दौरान शहर में जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात थी, इस दौरान गाडिय़ों में सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों ने शहर के ढाणी फाटक के समीप हैल्थ विभाग के कर्मचारी पर लाठी-डंडों से हमला कर अधमरा कर दिया। हमलावर मौके से आराम से फरार हो गए। हमले की पूरी विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल विडियो की न्यूज चली तो पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया। डीएसपी रमेश कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की। वहीं हमले में घायल को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। Body:हैल्थ विभाग में एमपीएचडब्ल्यू के पद पर कार्यरत दादरी शहर निवासी प्रवीन कुमार शनिवार सुबह अपनी ड्यूटी पर गांव लोहरवाड़ा जा रहे थे। जब वह शहर की ढाणी फाटक के समीप पहुंचा को दो गाडियों में सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। बचाव के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन हमले से प्रवीन अधमरा हो गया। हमलावर आराम से अपना काम कर गाडिय़ों सहित फरार हो गए। इस हमले की कुछ लोगों ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वहीं घायल प्रवीन को उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
यहां बता दें कि शनिवार को सीएम मनोहर लाल का नई अनाजमंडी में कार्यकत्र्ता अभिनंदन कार्यक्रम था। सीएम कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा शहर में पांच ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए पुुलिस की पांच कपंनियां पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई थी। ऐसे में हमलावर आराम से भरे बाजार में हैल्थ कर्मचारी पर हमला करके अधमरा हालत में छोडक़र फरार हो गए। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी पुलिस को कुछ भनक नहीं लगी। जब हमले का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और न्यूज चली तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया। आनन-फानन में डीएसपी रमेश कुमार ढाणी फाटक क्षेत्र में घटनास्थल पर पहुंचे व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। Conclusion:
डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर हमले की विडियो वायरल हुई है। जिसमें चार-पांच युवक एक शख्स पर हमला कर रहे हैं और फरार हो गए। इस हमले की जांच की जा रही है। हैल्थ विभाग के कर्मचारी पर हमला करने वालों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विजवल:- 1
घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे डीएसपी, जांच करते पुलिसकर्मी व आसपास का क्षेत्र और हमले के वायरल विडियो के कट शाटस
बाईट:- 2
रमेश कुमार, डीएसपी
Last Updated : Jul 14, 2019, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.