ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्टी की हार पर कुमारी शैलजा की प्रतिक्रिया, बोलीं- प्रत्याशियों को संगठन की कमी खली - KUMARI SELJA STATEMENT

कांग्रेस पार्टी की हार पर कुमारी शैलजा ने रोहतक में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने संगठन का गठन न होने को भी जिम्मेदार माना.

KUMARI SELJA STATEMENT
KUMARI SELJA (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 13, 2024, 9:36 PM IST

रोहतक: सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने माना है कि चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी व चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को संगठन की कमी खली है. संगठन से ही कार्यकर्ताओं को मान- सम्मान मिलता है और संगठन होना चाहिए था. उन्हें खुद भी संगठन न होने का मलाल है.

कुमारी शैलजा रविवार को रोहतक की कमल कॉलोनी में अपने एक समर्थक के आवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हार पर मंथन कर रही है और सभी पहलुओं पर चर्चा की जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने से जुड़े सवाल के जवाब में कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है कि वह क्या निर्णय लेता है.

"यह राजनीति के लिए गलत है" : एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस 36 बिरादरी की पार्टी है और हमेशा हर जाति को साथ लेकर चली है. चुनाव के दौरान कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं, जिसको भुनाने का प्रयास किया जाता है, जो की राजनीति के लिए गलत है.

"अब बीजेपी प्रदेश में विकास करें" : वहीं, कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला है. इसलिए प्रदेश में समान विकास करना चाहिए और जनहित से जुड़े मुद्दों पर काम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से जनता ने जो समस्याएं झेली हैं, उनका समाधान होना चाहिए.

"सड़क से विधानसभा तक लड़ेंगे लड़ाई" : कांग्रेस सांसद ने कहा कि हरियाणा में प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र 2 बहुत बड़े मुद्दे हैं. कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों के मामले में अगले 5 साल सड़क से विधानसभा में लड़ाई लड़ेगी. कांग्रेस पार्टी हमेशा संघर्ष करती है और अगले 5 साल पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : 'हम 60 सीट जीतने की बात कर रहे थे', शैलजा ने बिना नाम लिए ही हुड्डा पर उठाए सवाल

रोहतक: सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने माना है कि चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी व चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को संगठन की कमी खली है. संगठन से ही कार्यकर्ताओं को मान- सम्मान मिलता है और संगठन होना चाहिए था. उन्हें खुद भी संगठन न होने का मलाल है.

कुमारी शैलजा रविवार को रोहतक की कमल कॉलोनी में अपने एक समर्थक के आवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हार पर मंथन कर रही है और सभी पहलुओं पर चर्चा की जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने से जुड़े सवाल के जवाब में कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है कि वह क्या निर्णय लेता है.

"यह राजनीति के लिए गलत है" : एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस 36 बिरादरी की पार्टी है और हमेशा हर जाति को साथ लेकर चली है. चुनाव के दौरान कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं, जिसको भुनाने का प्रयास किया जाता है, जो की राजनीति के लिए गलत है.

"अब बीजेपी प्रदेश में विकास करें" : वहीं, कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला है. इसलिए प्रदेश में समान विकास करना चाहिए और जनहित से जुड़े मुद्दों पर काम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से जनता ने जो समस्याएं झेली हैं, उनका समाधान होना चाहिए.

"सड़क से विधानसभा तक लड़ेंगे लड़ाई" : कांग्रेस सांसद ने कहा कि हरियाणा में प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र 2 बहुत बड़े मुद्दे हैं. कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों के मामले में अगले 5 साल सड़क से विधानसभा में लड़ाई लड़ेगी. कांग्रेस पार्टी हमेशा संघर्ष करती है और अगले 5 साल पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : 'हम 60 सीट जीतने की बात कर रहे थे', शैलजा ने बिना नाम लिए ही हुड्डा पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.