ETV Bharat / sports

यूपी के अरविंद कपूर को भारतीय क्रिकेट टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी, झांसी में खुशी की लहर - INDIAN CRICKET TEAM MANAGER

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने झांसी के अरविंद कपूर को भारतीय क्रिकेट टीम की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

Arvind Kapoor
अरविंद कपूर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 13, 2024, 9:35 PM IST

नई दिल्ली: झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (जेडीसीए) के अध्यक्ष व उत्तर मध्य रेलवे झांसी में मंडल खेलकूद सचिव अरविंद कपूर को बोर्ड आफ कन्ट्रोल फार क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) द्वारा भारतीय टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है. वह आगामी 16 अक्टूबर से बेंगलुरु, पूना व मुम्बई में खेली जानी वाली भारत बनाम न्यूजीलैंड के तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट के मैनेजर के पद पर रहेंगे.

अरविंद कपूर अभी हाल ही कानपुर में सम्पन्न भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम के लोकल मैनेजर के तौर पर काम किया है. इसके अलावा वह कानपुर व लखनऊ में खेले गये कई अंतरराष्ट्रीय व आईपीएल मैचों में विभिन्न टीमों के ऑफिशियल तथा अन्य महत्वपूर्ण पदों पर बीसीसीआई व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) द्वारा नियुक्त किये जाते रहे है.

अरविंद कपूर
अरविंद कपूर (Etv Bharat)

अरविंद कपूर इससे पहले भी बीसीसीआई द्वारा वर्ष 2023 में अहमदाबाद में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में ऑब्जर्वर, वर्ष 2017 में विशाखापट्टनम में भारत ए बनाम न्यूजीलैंड ए टीम के बीच खेली गई टेस्ट व एक दिवसीय सीरीज जिसमें राहुल द्रविड़ को भारतीय ए टीम का कोच और अरविंद कपूर टीम मैनेजर नियुक्त किये गए थे.

पूर्व में अरविंद कपूर कई वर्ष तक उत्तर प्रदेश की जूनियर व सीनियर चयन समिति के चयनकर्ता व चेयरमैन रहे. उनके कार्यकाल में चयनित कई खिलाड़ी वर्तमान में सीनियर व जूनियर भारतीय टीम तथा आईपीएल टीमों का प्रतिनिधित्व कर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.

Arvind Kapoor
अरविंद कपूर (Etv Bharat)

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के नेतृत्व को दिया श्रेय
अपनी उपलब्धियों के विषय जब अरविंद कपूर से बात की गई तो उन्होंने इसका श्रेय ईमानदारी से किए गए परिश्रम,अपने माता पिता व परिवार के आशीर्वाद व झाँसी के खेल प्रेमियों के स्नेह के साथ साथ विशेष रूप से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को दिया.

अरविंद कपूर ने बताया कि राजीव शुक्ला के मार्गदर्शन व प्रयास से ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट का सकारात्मक विकास हो रहा है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पटल पर मौके मिल रहे हैं तथा खिलाड़ी सीनियर व जूनियर राष्ट्रीय टीम व आईपीएल टीमों का हिस्सा बनकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.

Arvind Kapoor
अरविंद कपूर (Etv Bharat)

स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ व कानपुर हॉस्टल के छात्र रहे अरविंद कपूर शानदार खिलाड़ी के रूप में जाने जाते रहे तथा वे एक योग्य व क्षमतावान खेल प्रशासक भी हैं. इनके ही नेतृत्व में झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जेडीसीए के माध्यम से स्थानीय क्रिकेट को भी नई दिशा मिल पा रही है.

झांसी क्रिकेट व खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा ने कहा कि अरविंद कपूर की यह गौरवमयी उपलब्धि झांसी रेलवे, झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जेडीसीए, झांसी के क्रिकेट प्रेमियों व खिलाड़ियों के साथ साथ सभी अन्य खेलों के लिए गर्व व अपार प्रसन्नता का विषय है. क्रिकेट खेलने से भारतीय टीम का मैनेजर तक का सफर अरविंद कपूर व झांसी के लिए एक शानदार उपलब्धि है. झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगण तथा सदस्यों ने अरविंद कपूर को बधाई व टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें

पूर्व एनआईए प्रमुख शरद कुमार को BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी, फिक्सिंग करने वालो की खैर नहीं

नई दिल्ली: झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (जेडीसीए) के अध्यक्ष व उत्तर मध्य रेलवे झांसी में मंडल खेलकूद सचिव अरविंद कपूर को बोर्ड आफ कन्ट्रोल फार क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) द्वारा भारतीय टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है. वह आगामी 16 अक्टूबर से बेंगलुरु, पूना व मुम्बई में खेली जानी वाली भारत बनाम न्यूजीलैंड के तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट के मैनेजर के पद पर रहेंगे.

अरविंद कपूर अभी हाल ही कानपुर में सम्पन्न भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम के लोकल मैनेजर के तौर पर काम किया है. इसके अलावा वह कानपुर व लखनऊ में खेले गये कई अंतरराष्ट्रीय व आईपीएल मैचों में विभिन्न टीमों के ऑफिशियल तथा अन्य महत्वपूर्ण पदों पर बीसीसीआई व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) द्वारा नियुक्त किये जाते रहे है.

अरविंद कपूर
अरविंद कपूर (Etv Bharat)

अरविंद कपूर इससे पहले भी बीसीसीआई द्वारा वर्ष 2023 में अहमदाबाद में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में ऑब्जर्वर, वर्ष 2017 में विशाखापट्टनम में भारत ए बनाम न्यूजीलैंड ए टीम के बीच खेली गई टेस्ट व एक दिवसीय सीरीज जिसमें राहुल द्रविड़ को भारतीय ए टीम का कोच और अरविंद कपूर टीम मैनेजर नियुक्त किये गए थे.

पूर्व में अरविंद कपूर कई वर्ष तक उत्तर प्रदेश की जूनियर व सीनियर चयन समिति के चयनकर्ता व चेयरमैन रहे. उनके कार्यकाल में चयनित कई खिलाड़ी वर्तमान में सीनियर व जूनियर भारतीय टीम तथा आईपीएल टीमों का प्रतिनिधित्व कर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.

Arvind Kapoor
अरविंद कपूर (Etv Bharat)

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के नेतृत्व को दिया श्रेय
अपनी उपलब्धियों के विषय जब अरविंद कपूर से बात की गई तो उन्होंने इसका श्रेय ईमानदारी से किए गए परिश्रम,अपने माता पिता व परिवार के आशीर्वाद व झाँसी के खेल प्रेमियों के स्नेह के साथ साथ विशेष रूप से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को दिया.

अरविंद कपूर ने बताया कि राजीव शुक्ला के मार्गदर्शन व प्रयास से ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट का सकारात्मक विकास हो रहा है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पटल पर मौके मिल रहे हैं तथा खिलाड़ी सीनियर व जूनियर राष्ट्रीय टीम व आईपीएल टीमों का हिस्सा बनकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.

Arvind Kapoor
अरविंद कपूर (Etv Bharat)

स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ व कानपुर हॉस्टल के छात्र रहे अरविंद कपूर शानदार खिलाड़ी के रूप में जाने जाते रहे तथा वे एक योग्य व क्षमतावान खेल प्रशासक भी हैं. इनके ही नेतृत्व में झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जेडीसीए के माध्यम से स्थानीय क्रिकेट को भी नई दिशा मिल पा रही है.

झांसी क्रिकेट व खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा ने कहा कि अरविंद कपूर की यह गौरवमयी उपलब्धि झांसी रेलवे, झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जेडीसीए, झांसी के क्रिकेट प्रेमियों व खिलाड़ियों के साथ साथ सभी अन्य खेलों के लिए गर्व व अपार प्रसन्नता का विषय है. क्रिकेट खेलने से भारतीय टीम का मैनेजर तक का सफर अरविंद कपूर व झांसी के लिए एक शानदार उपलब्धि है. झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगण तथा सदस्यों ने अरविंद कपूर को बधाई व टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें

पूर्व एनआईए प्रमुख शरद कुमार को BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी, फिक्सिंग करने वालो की खैर नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.