चरखी दादरी: दादरी शहर के गांधी नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन युवकों ने एक मकान में सेंध लगा दी. युवक मकान से लाकों रुपये के गहने और नकदी चुरा ले गए. चोरी की घटना का उस समय पता चला जब पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे देखे. मकान मालिक की शिकायत पर सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
दिनदहाड़े घर से चोरी
शहर के गांधी नगर क्षेत्र निवासी ओमप्रकाश अपने परिवार के साथ पैतृक गांव में गया था. इसी दौरान दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने मकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अंदर कमरे में घुस गए. चोरों ने घर में रखी अल्मारियों को खंगाला. इस दौरान चोर अल्मारियों में रखी 8 हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये के गहने चुरा ले गए.
घर से चोरों ने चुराए 5 लाख के गहने
मकान मालिक ओमप्रकाश का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों में तीन युवक घर में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं. तीनों युवकों ने घर से 8 हजार रुपये की नकदी सहित करीब 5 लाख रुपये के गहने चुराए और फरार हो गए. इस संबंध में सिटी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:- मुक्केबाजी क्वालीफायर : मनीष ने दिलाया भारत को ऐतिहासिक 9वां ओलंपिक कोटा