चरखी दादरी: जिले के गांव भागवी में राजकीय कन्या हाई स्कूल में स्टाफ व सुविधाओं की कमी झेल रही छात्राओं का सब्र का बांद टूट गया. जिसके बाद बुधवार को छात्राओं ने अभिभावकों के साथ मिलकर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और स्कूल के बाहर धरने पर बैठकर रोष प्रदर्शन (Students protest in Charkhi Dadri) किया. हालांकि शिक्षा विभाग व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर दोपहर बाद स्कूल का ताला खुलवाया.
बता दें कि गांव भागवी में राजकीय कन्या हाई स्कूल (government girls high school Bhagvi) पिछले काफी समय से अध्यापकों की कमी से जूझ रहा है. जिसके चलते छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. ऐसे में छात्राओं ने अभिभावकों के साथ मिलकर स्कूल के गेट को ताला लगा दिया और गेट पर ही धरने पर बैठकर रोष जताया. इस दौरान छात्राओं व ग्रामीणों ने बताया कि ना तो स्कूल में पर्याप्त स्टाफ है और ना ही सुविधाएं हैं.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद ऑनर किलिंग मामला: पत्नी को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठा पति, एक महीने पहले हुई थी हत्या
बिजली-पानी व साफ-सफाई नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिल चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. ऐसे हालातों में बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. वहीं स्कूल गेट पर ग्रामीणों द्वारा ताला लगाने के कारण स्कूल स्टाफ सदस्यों को बाहर ही इंतजार करना पड़ा. जिसके बाद बीडीपीओ रोशन लाल व शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया.
इस दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ऑनलाइन पॉर्टल खुलने पर स्कूल में पर्याप्त मात्रा में स्टाफ उपलब्ध करवा दिया जाएगा. साथ ही जेसीबी से स्कूल की साफ-सफाई करवाई जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र ने बतातया कि स्कूल में सुविधाओं को शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा. आश्वासन के बाद ही छात्राओं ने गेट खोला. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो फिर से स्कूल गेट पर ताला लगाकर बंद कर देंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP