ETV Bharat / state

वाटर टैंक में डूबने से छात्र की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने - चरखी दादरी

सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस लाडावास वाटर टैंक पर पहुंचे और वाटर टैंक से पानी को निकालकर शव को बाहर निकलवाया गया.

वाटर टैंक में डूबने से छात्र की मौत
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 5:56 PM IST

चरखी दादरी: गांव लाडावास में स्कूल की छुट्टी होने के बाद शुक्रवार को वाटर टैंक में नहाने के लिए गये 13 साल के छात्र की डूबने से मौत हो गई. रात को छात्र घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तब उसके दोस्तों में घटना की जानकारी दी.

सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस लाडावास वाटर टैंक पर पहुंचे और वाटर टैंक से पानी को निकालकर शव को बाहर निकलवाया गया. पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान पर शव का दादरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

क्लिक कर देखें वीडियो
यहां बता दें कि 13 साल के अंकित अपने मां के साथ मामा के घर लाडावास में ही रहता था. मृतक के माता-पिता की आपस में कहासुनी चल रही थी तो वो अपनी मां के साथ मामा के घर पर ही रहता था.
क्लिक कर देखें वीडियो
रात को टैंक से निकलवाया गया पानीवाटर टैंक में पानी ज्यादा होने के चलते पहले रात को इंजन और बिजली मोटर से पानी को टैंक से निकाला गया. टैंक में पानी कम हुआ तो ग्रामीणों की मदद से छात्र के शव को बाहर निकवाया गया. जांच अधिकारी एसआई सोमबीर सिंह ने बताया कि शव को वाटर टैंक से बाहर निकलवा लिया गया है. मामले में परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

चरखी दादरी: गांव लाडावास में स्कूल की छुट्टी होने के बाद शुक्रवार को वाटर टैंक में नहाने के लिए गये 13 साल के छात्र की डूबने से मौत हो गई. रात को छात्र घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तब उसके दोस्तों में घटना की जानकारी दी.

सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस लाडावास वाटर टैंक पर पहुंचे और वाटर टैंक से पानी को निकालकर शव को बाहर निकलवाया गया. पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान पर शव का दादरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

क्लिक कर देखें वीडियो
यहां बता दें कि 13 साल के अंकित अपने मां के साथ मामा के घर लाडावास में ही रहता था. मृतक के माता-पिता की आपस में कहासुनी चल रही थी तो वो अपनी मां के साथ मामा के घर पर ही रहता था.
क्लिक कर देखें वीडियो
रात को टैंक से निकलवाया गया पानीवाटर टैंक में पानी ज्यादा होने के चलते पहले रात को इंजन और बिजली मोटर से पानी को टैंक से निकाला गया. टैंक में पानी कम हुआ तो ग्रामीणों की मदद से छात्र के शव को बाहर निकवाया गया. जांच अधिकारी एसआई सोमबीर सिंह ने बताया कि शव को वाटर टैंक से बाहर निकलवा लिया गया है. मामले में परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
Intro:वाटर टैंक में डूबने से छात्र की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने
: वाटर टैंक से निकाला गया किशोर का शव
: अपनी मां के साथ लाडावास में मामा के घर पर ही रहता था मृतक किशोर
चरखी दादरी। गांव लाडावास में स्कूल की छुट्टी होने के बाद शुक्रवार को वाटर टैंक में नहाने के लिए गया 13 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गई। रात को छात्र घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसके दोस्तों में घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस लाडावास वाटर टैंक पर पहुंचे और वाटर टैंक से पानी को निकालकर शव को बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान पर शव का दादरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। Body:यहां बता दें कि 13 वर्षीय अंकित अपने मां के साथ मामा के घर लाडावास में ही रहता था। मृतक के माता-पिता की आपस में कहासुनी चल रही थी तो वह अपनी मां के साथ मामा के घर पर ही रहता था और वहीं पर पढ़ाई करता था। वह गांव के ही सरकारी स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार को स्कूल छुट्टी हुई थी तो वह घर आया और साथ पढऩे वाले अपने दो दोस्तों के साथ गांव के किसान रघुवीर नम्बरदार के खेत में बने वाटर टैंक में नहाने के लिए चला गया। वहां पर जैसे ही अंकित नहाने के लिए वाटर टैंक में उतरा तो उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। पानी गहरा था और अंकित को तैरना नहीं आता था। जिसके चलते वह पानी में डूब गया। उसके साथ गए उसके दोनों दोस्त डर गये और चुपचपा घर चले गये। जैसे ही शाम हुई तो परिजनों ने अंकित की तलाश शुरू की। तलाश करने पर उसके दोस्तों से पूछताछ की तो उन्होंने घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर बाढड़़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। मृतक किशोर के मामा सज्जन ने बताया कि अंकित अपने दो सार्थियों के साथ नहाने गया था। नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। Conclusion:बाक्स:-
रात को टैंक से निकलवाया गया पानी
वाटर टैंक में पानी ज्यादा होने के चलते पहले रात को इंजन और बिजली मोटर से पानी को टैंक से निकाला गया। टैंक में पानी कम हुआ तो ग्रामीणों की मदद् से छात्र के शव को बाहर निकवाया गया। सूचना मिलने पर किशोर पहाड़ी निवासी धर्मपाल परिजनों के साथ डालावास पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जांच अधिकारी एसआई सोमबीर सिंह ने बताया कि शव को वाटर टैंक से बाहर निकलवा लिया गया है। मामले में परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
विजअल:-1
गांव लाडावास का साइन बोर्ड, किसान के खेत में बना वाटर टैंक, वाटर टैंक के साइड से हटाए गए तार, मौके पर जाम भीड़, मौके पर पहुंची कार्रवाई करते व सरकारी अस्पताल के कट शॉट।
बाईट:- 2
सज्जन सिंह, मृतक का मामा
बाईट:- 3
सोमबीर सिंह, जांच अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.