ETV Bharat / state

चरखी दादरी: महिला दिवस पखवाड़ा के तहत छात्राओं को बनाया गया एक दिन का अधिकारी - चरखी दादरी छात्रा एक दिन अधिकारी

महिला दिवस पखवाड़ा के दौरान जिले की छात्राओं को उच्च पदों पर शैडो अधिकारी बनाया गया है और इस दौरान छात्राओं ने दिनभर अधिकारियों के पदों पर बैठकर कार्यशैली समझी.

girls one day government officials
महिला दिवस पखवाड़ा के तहत छात्राओं को बनाया गया एक दिन का अधिकारी
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 1:07 PM IST

चरखी दादरी: महिला दिवस सप्ताह के दौरान जिला उपायुक्त राजेश जोगपाल ने बुधवार को एक बहुत सराहनीय निर्णय लिया जिसके तहत उन्होंने जिले के प्रमुख सरकारी पदों पर एक दिन के लिए लड़कियों को काम करने का मौका दिया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के 'ऑल्ड बॉय' ने फिर बनाया रिकॉर्ड, मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 3 मेड

नगराधीश के पद पर दादरी की हिमांशी और पैंतावास स्कूल की अनुष्का ने काम किया, तो वहीं बाढड़ा एसडीएम के रूप में झोझूकलां राजकीय कन्या विद्यालय की भावना और दादरी एसडीएम पद पर इसी स्कूल की रश्मि ने एक दिन के लिए कार्यभार संभाला.

girls one day government officials
महिला दिवस पखवाड़ा के तहत छात्राओं को बनाया गया एक दिन का अधिकारी

वहीं नगरपरिषद कार्यकारी अधिकारी के पद पर चरखी गांव की कल्पना और रावमावि भागेश्वरी की रितिका को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के अलावा चंचल को जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार सौंपा गया. अधिकारी के तौर पर इन लड़कियों ने शालीनता और शांत स्वभाव से काम को समझा और इनके व्यवहार से सभी अधिकारी भी प्रसन्न दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: सोलर स्ट्रीट लाइटों में लाखों की हेराफेरी, दो गांवों के सरपंच सस्पेंड

वहीं गांव चरखी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा गरिमा एक दिन के लिए डीआईपीआरओ बनाया गया. गरिमा सबसे पहले सरकारी वाहन से अपने नए ऑफिस में पहुंची और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी की सीट पर बैठते ही गरिमा ने अपना कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. साहिबराम गोदारा से बातचीत कर सरकार के प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों की रूपरेखा को जाना.

girls one day government officials
महिला दिवस पखवाड़ा के तहत छात्राओं को बनाया गया एक दिन का अधिकारी

इस मौके पर गरिमा का कहना था कि आज इस सीट पर बैठकर मुझे बेहद खुशी हो रही है. गरिमा ने कहा कि मैं भी आगे पढ़-लिखकर एक दिन इसी पद पर आसीन होना पसंद करूंगी. वहीं अन्य छात्राओं ने भी जिला उपायुक्त का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम खूब महनत कर देश की सेवा करेंगी.

सीटीएम अमित मान ने बताया कि डीसी के निर्देशानुसार स्कूली छात्राओं को महिला दिवस पखवाड़ा के दौरान उच्च पदों पर शैडो अधिकारी बनाया गया है. ताकि ये भी अधिकारियों की शैली को समझें और भविष्य में प्रेरणा लेते हुए अधिकारी बन सकें.

girls one day government officials
महिला दिवस पखवाड़ा के तहत छात्राओं को बनाया गया एक दिन का अधिकारी

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: सीएम फ्लाईंग की रेड में निजी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में बैठे मिले CMO

वहीं एसडीएम डॉ. विरेंद्र अहलवात ने बताया कि लड़कियों को जीवन में किसी सफल मुकाम पर पहुंचने की प्रेरणा देने के लिए उनको ये अवसर प्रदान किया गया था. छात्राओं ने दिनभर अधिकारियों के पदों पर बैठकर कार्यशैली समझी और प्रेरणा लेते हुए अधिकारी के पद तक पहुंचने का संकल्प लिया है.

चरखी दादरी: महिला दिवस सप्ताह के दौरान जिला उपायुक्त राजेश जोगपाल ने बुधवार को एक बहुत सराहनीय निर्णय लिया जिसके तहत उन्होंने जिले के प्रमुख सरकारी पदों पर एक दिन के लिए लड़कियों को काम करने का मौका दिया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के 'ऑल्ड बॉय' ने फिर बनाया रिकॉर्ड, मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 3 मेड

नगराधीश के पद पर दादरी की हिमांशी और पैंतावास स्कूल की अनुष्का ने काम किया, तो वहीं बाढड़ा एसडीएम के रूप में झोझूकलां राजकीय कन्या विद्यालय की भावना और दादरी एसडीएम पद पर इसी स्कूल की रश्मि ने एक दिन के लिए कार्यभार संभाला.

girls one day government officials
महिला दिवस पखवाड़ा के तहत छात्राओं को बनाया गया एक दिन का अधिकारी

वहीं नगरपरिषद कार्यकारी अधिकारी के पद पर चरखी गांव की कल्पना और रावमावि भागेश्वरी की रितिका को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के अलावा चंचल को जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार सौंपा गया. अधिकारी के तौर पर इन लड़कियों ने शालीनता और शांत स्वभाव से काम को समझा और इनके व्यवहार से सभी अधिकारी भी प्रसन्न दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: सोलर स्ट्रीट लाइटों में लाखों की हेराफेरी, दो गांवों के सरपंच सस्पेंड

वहीं गांव चरखी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा गरिमा एक दिन के लिए डीआईपीआरओ बनाया गया. गरिमा सबसे पहले सरकारी वाहन से अपने नए ऑफिस में पहुंची और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी की सीट पर बैठते ही गरिमा ने अपना कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. साहिबराम गोदारा से बातचीत कर सरकार के प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों की रूपरेखा को जाना.

girls one day government officials
महिला दिवस पखवाड़ा के तहत छात्राओं को बनाया गया एक दिन का अधिकारी

इस मौके पर गरिमा का कहना था कि आज इस सीट पर बैठकर मुझे बेहद खुशी हो रही है. गरिमा ने कहा कि मैं भी आगे पढ़-लिखकर एक दिन इसी पद पर आसीन होना पसंद करूंगी. वहीं अन्य छात्राओं ने भी जिला उपायुक्त का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम खूब महनत कर देश की सेवा करेंगी.

सीटीएम अमित मान ने बताया कि डीसी के निर्देशानुसार स्कूली छात्राओं को महिला दिवस पखवाड़ा के दौरान उच्च पदों पर शैडो अधिकारी बनाया गया है. ताकि ये भी अधिकारियों की शैली को समझें और भविष्य में प्रेरणा लेते हुए अधिकारी बन सकें.

girls one day government officials
महिला दिवस पखवाड़ा के तहत छात्राओं को बनाया गया एक दिन का अधिकारी

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: सीएम फ्लाईंग की रेड में निजी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में बैठे मिले CMO

वहीं एसडीएम डॉ. विरेंद्र अहलवात ने बताया कि लड़कियों को जीवन में किसी सफल मुकाम पर पहुंचने की प्रेरणा देने के लिए उनको ये अवसर प्रदान किया गया था. छात्राओं ने दिनभर अधिकारियों के पदों पर बैठकर कार्यशैली समझी और प्रेरणा लेते हुए अधिकारी के पद तक पहुंचने का संकल्प लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.