ETV Bharat / state

चरखी दादरी: जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों का प्रदर्शन, DC को सौंपा ज्ञापन - वेतन भुगतान

जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों ने चार महीनों से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारियों ने सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा.

जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 11:56 PM IST

चरखी दादरी: जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों ने लघु सचिवालय पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों ने कई संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया.

जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन

इस दौरान कर्मचारियों ने डीसी से मिलकर सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने सीएम के दादरी दौरे के दौरान काले झंडों से विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है. कर्मचारियों के प्रदर्शन को नगर पार्षदों सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया है.

प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए जिला प्रधान राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि विभाग के आला अधिकारियों के अपने कार्यालय से गायब होने के कारण हमें वेतन के लिए भटकना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर कई बार सरकार को अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है.

कर्मचारियों की मांग
⦁ चार माह का बकाया वेतन का भुगतान
⦁ सभी कच्चे कर्मचारियों का पी.एफ. और ई.एस.आई. के खाते खोले जाएं
⦁ बैंक खातों से वेतन का भुगतान

राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि आगामी एक सितंबर को दादरी आगमन पर सीएम मनोहर लाल का काले झंडों से विरोध किया जाएगा.

चरखी दादरी: जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों ने लघु सचिवालय पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों ने कई संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया.

जनस्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन

इस दौरान कर्मचारियों ने डीसी से मिलकर सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने सीएम के दादरी दौरे के दौरान काले झंडों से विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है. कर्मचारियों के प्रदर्शन को नगर पार्षदों सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया है.

प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए जिला प्रधान राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि विभाग के आला अधिकारियों के अपने कार्यालय से गायब होने के कारण हमें वेतन के लिए भटकना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर कई बार सरकार को अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है.

कर्मचारियों की मांग
⦁ चार माह का बकाया वेतन का भुगतान
⦁ सभी कच्चे कर्मचारियों का पी.एफ. और ई.एस.आई. के खाते खोले जाएं
⦁ बैंक खातों से वेतन का भुगतान

राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि आगामी एक सितंबर को दादरी आगमन पर सीएम मनोहर लाल का काले झंडों से विरोध किया जाएगा.

Intro:कच्चे कर्मचारियों ने मांगा वेतन, मांग पूरी नहीं तो सीएम को दिखाएंगे काले झंडे
: कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन कर लघु सचिवालय पर बवाल काटा, सौंपा ज्ञापन
: चार माह से नहीं मिला वेतन, कच्चे कर्मचारियों का हो रहा है शोषण
चरखी दादरी, 20 अगस्त (निस) : जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिल रहा। वहीं उनकी विभिन्न मांगें हैं, जिनको सरकार व आला अधिकारियों द्वारा पूरी नहीं की जा रही है। ऐसे में कर्मचारियों ने कई संगठनों के साथ मिलकर लघु सचिवालय पहुंचकर बवाल काटा और रोष प्रदर्शन करते हुए सीएम के दादरी दौरे के दौरान काले झंडों से विरोध करने का फैसला लिया। इस दौरान कर्मचारियों ने सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा।Body:जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विभाग के कार्यालय में एकत्रित होते हुए जुलूस की शक्ल में लघु सचिवालय की ओर कूच किया। कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार व आला अधिकारियों पर आरोप लगाया कि पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों के प्रदर्शन को नगर पार्षदों सहित कई संगठनों ने समर्थन भी दिया। प्रदर्शन कर अगुवाई कर रहे जिला प्रधान राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि विभाग के आला अधिकारी अपने कार्यालय से नादारद रहते हैं। ऐसे में कच्चे कर्मचारियों को चार माह से वेतन के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर अनेकों बार सरकार को अवगत करवा चुके हैं। बावजूद इसके उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया। ऐसे में कर्मचारियों ने फैसला लिया है कि आगामी एक सितंबर को दादरी आगमन पर सीएम मनोहर लाल का काले झंडों से विरोध करेंगे। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगे चार माह का बकाया वेतन का भुगतान उपायुक्त रेट लागू करना, सभी कच्चे कर्मचारियों का पी.एफ. ई.एस.आई. के खाते खोले जाए तथा बैंक खातों से अनुसार वेतन का भुगतान की मांग शामिल हैं। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन भी सौंपा।
विजवल:- 1
रोष प्रदर्शन करते, बवाल काटते, नारेबाजी करते, संबोधन के कट शाटस
बाईट:- 2
राजकुमार घिकाड़ा, जिला प्रधान एसकेएसConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.