चरखी दादरी: सीआईए पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने शराब बनाने वाली गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने ये रेड रात के समय की. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सारे आरोपी फरार हो गए.
सस्ती शराब को महंगी शराब बनाने का भंडाफोड़
आपको बता दें कि पुलिस की टीम ने अवैध शराब की 70 पेटी बरामद की है. इसके अलावा पुलिस की टीम ने महंगी कंपनी मार्का बोतल, ढक्कन, रेपर सहित अन्य सामान बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये लोग सस्ती शराब की बोतलें की शराब पर मंहगें शराब की टैग लगाकर बेचते थे.
अंधेरे का फायदा उठाकर सारे आरोपी फरार
सीआईए पुलिस को सूचना मिली थी कि नीमली गांव में अवैध रूप से सस्ती शराब को महंगी शराब बनाकर बेचने का गौरखधंधा चल रहा है. सूचना के आधार पर एएसआई अनिल कुमार की अगुवाई में सीआईए की पुलिस टीम ने बीती रात गांव में छापेमार कार्रवाइ की. टीम ने खाली पड़े एक प्लाट में अवैध शराब सहित महंगी शराब बनाने का सामान को बरामद किया था.
शराब की 70 पेटी बरामद
इस दौरान आरोपित अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए थे. पुलिस ने मौके से अवैध शराब की 70 पेटी, खाली बोतलें, गत्ता पेटी, सील और अन्य महंगी शराब की ढक्कन बरामद किए. एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि अवैध रूप से सस्ती शराब को महंगी बोतलों में डालकर बेचा जा रहा था. उन्होंने बताया कि ओल्डमोंक और अन्य सस्ती शराब को ब्लाइंडर प्राइड सहित अन्य महंगी शराब की मार्क लगाकर बेचने का गौरखधंधा का पटाक्षेप किया गया है.
ये भी जाने- आजादी के 72 साल बाद भी पिछड़ा है गांधी का बसाया गांव
आरोपियों की तलाश जारी
इस संबंध में सदर थाना पुलिस के माध्यम से विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है.