चरखी दादरी: बुधवार को बिना मास्क के घूमने वालों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के चालान किए. राज्य सरकार के निर्देशानुसार घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. जो लोग इस नियम का पालन नहीं करेंगे. उनका 500 रुपये का चालान किया जाएगा. प्रशासन लोगों को मास्क लगाने के बारे में जागरूक भी कर रहा है.
बुधवार को पुलिस कर्मचारियों ने शहर में दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया. इस दौरान पुलिस ने सड़कों पर नाके लगाकर बिना मास्क पहने वाहन चालकों का चालान किया.
ये भी पढ़ें:कोरोना के चलते सेहत को लेकर सचेत हुए लोग, शुरू हुआ साइक्लिंग का चलन
डीएसपी हेडक्वार्टर जोगेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान है. इसके बावजूद लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए घर से निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एक दुश्मन की तरह खड़ी है. इसके बचाव के लिए लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा.