चरखी दादरी: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस मुनमुन दत्ता द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर समुदाय के लोगों ने चरखी दादरी में एसपी को मुनमुन दत्ता के खिलाफ शिकायत दी है. लोगों ने मांग की है कि ऐक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए.
बता दें कि सोशल मीडिया पर हाल ही में मुनमुन दत्ता का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एक जातिसूचक टिप्पणी करती नजर आ रही थीं. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता के लिए गिरफ्तारी की मांग उठने लगी थी. चरखी दादरी में अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने कहा कि अगर जल्द उनके खिलाफ कारवाई नहीं होती है तो समाज के लोग डीसी कैंप पर धरना देगें.
ये भी पढ़ें: मुश्किल में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वाली बबीता जी, हांसी पुलिस में की गई शिकायत
बता दें कि इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में मुनमुन दत्ता ने कहा था कि वो यूट्यूब पर आने वाली हैं और अच्छी दिखना चाहती हैं. इसके बाद उन्होंने एक जाति का नाम लेकर कहा था कि वो उनकी तरह नहीं दिखना चाहतीं. मुनमुन दत्ता के इस वीडियो पर बुरी तरह से बवाल मचा और लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग करनी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: लॉकडाउन के दौरान फिर शुरू हुई शराब तस्करी, यहां से पकड़ी गईं 290 पेटियां
हालांकि इसके बाद मुनमुन दत्ता ने माफी मांग ली थी, पर चरखी दादरी में भी समाज के लोगों भी उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने कहा कि अगर जल्द उनके खिलाफ कारवाई नही होती है तो समाज के लोग डीसी कैंप पर धरना देगें.