चरखी दादरी: बाढड़ा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक नृपेंद्र मांढी ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है. बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रहे पूर्व जिलाध्यक्ष नृपेन्द्र मांढी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए बीजेपी पार्टी को छोड़ने का एलान किया.
मांढी ने गुरुवार को दादरी-भिवानी रोड के कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के धरने पर पार्टी छोडऩे की घोषणा की. बता दें कि नृपेन्द्र मांढी बाढड़ा से हविपा की टिकट पर विधायक बने थे. बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए थे.
'किसानों के साथ अन्याय कर रही बीजेपी'
पार्टी ने उन्हें जिलाध्यक्ष का दायित्व भी सौंपा था. मांढी पिछले कई दिनों से पार्टी की गतिविधियों से दूरी बनाए हुए थे. नृपेन्द्र मांढी बृस्पतिवार को दादरी-भिवानी रोड के कितलाना टोल प्लाज पर किसानों के धरने पर पहुंचे और पार्टी छोडऩे का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें- कैथलः गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी नेता को नहीं फहराने दिया जाएगा तिरंगा- किसान नेता
नृपेंद्र मांढी ने कहा कि किसान कडक़ड़ाती ठंड में दिल्ली बार्डर पर बैठे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने की बजाए उनके साथ अन्याय कर रही है. ऐसे में वे किसान होने के नाते पार्टी को छोड़ रहे हैं. इसके बाद नृपेंद्र किसी दूसरी पार्टी ज्वाइन करेंगे या फिर कुछ और अभी तक ये साफ नहीं हुआ है.