ETV Bharat / state

मेरी स्टार प्रचारक जनता है: स्वाति यादव - election 2019

लोकसभा चुनाव में जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव ने प्रचार तेज कर दिया है. स्वाति यादव ने चरखी दादरी के कई गांव का दौरा किया. इस दौरान स्वाति ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

चुनावी जनसभा करती स्वाति यादव
author img

By

Published : May 4, 2019, 4:21 PM IST

चरखी दादरी: जेजेपी-आप गठबंधन की प्रत्याशी स्वाति यादव ने चुनावी दौरे तेज कर दिए हैं. स्वाति यादव कभी ट्रैक्टर पर तो कभी पैदल, गांव-गांव घूमकर प्रचार कर रही हैं.

अन्य पार्टियों की तरह स्टार प्रचारकों पर तंज करते हुए स्वाति यादव ने कहा कि उनके प्रचार में किसी स्टार प्रचारक की आवश्यकता नहीं है. जनता ही उनकी स्टार प्रचारक है. जनता के आशीर्वाद और जोश के साथ सांसद का चुनाव जीतना ही लक्ष्य है. हम भले ही नये हों, लेकिन चुनाव जीतकर और क्षेत्र में विकास करवाकर नया अध्याय लिखने का कार्य करेंगे.

ट्रेक्टर पर स्वाति यादव

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए स्वाति ने कहा कि चुनाव खुद के बलबूते पर लड़ना चाहिए. मैं जनता को ही स्टार प्रचारक मानकर और जीत का लक्ष्य लेकर लोगों के बीच जा रही हूं. जनता का सहयोग और समर्थन मिल रहा है. 23 तारीख को सांसद बनकर रिकॉर्ड कायम होने जा रहा है.

साथ ही स्वाति यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती रही है, जबकि हकीकत ये है कि आज किसानों की आय जीरो है. अगर कोई वायदे करता है तो उसे निभाना भी चाहिए.

दस साल अमेरिका में रही मैं करोड़ों रुपये छोड़कर आपके बीच केवल जनता की सेवा करने आई हूं. चोरी करने के मन से नहीं आई. जनता की ताकत की बदौलत चुनाव जीतकर साबित कर देंगे कि सांसद बनने पर कैसे विकास कराया जाता है.

चरखी दादरी: जेजेपी-आप गठबंधन की प्रत्याशी स्वाति यादव ने चुनावी दौरे तेज कर दिए हैं. स्वाति यादव कभी ट्रैक्टर पर तो कभी पैदल, गांव-गांव घूमकर प्रचार कर रही हैं.

अन्य पार्टियों की तरह स्टार प्रचारकों पर तंज करते हुए स्वाति यादव ने कहा कि उनके प्रचार में किसी स्टार प्रचारक की आवश्यकता नहीं है. जनता ही उनकी स्टार प्रचारक है. जनता के आशीर्वाद और जोश के साथ सांसद का चुनाव जीतना ही लक्ष्य है. हम भले ही नये हों, लेकिन चुनाव जीतकर और क्षेत्र में विकास करवाकर नया अध्याय लिखने का कार्य करेंगे.

ट्रेक्टर पर स्वाति यादव

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए स्वाति ने कहा कि चुनाव खुद के बलबूते पर लड़ना चाहिए. मैं जनता को ही स्टार प्रचारक मानकर और जीत का लक्ष्य लेकर लोगों के बीच जा रही हूं. जनता का सहयोग और समर्थन मिल रहा है. 23 तारीख को सांसद बनकर रिकॉर्ड कायम होने जा रहा है.

साथ ही स्वाति यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती रही है, जबकि हकीकत ये है कि आज किसानों की आय जीरो है. अगर कोई वायदे करता है तो उसे निभाना भी चाहिए.

दस साल अमेरिका में रही मैं करोड़ों रुपये छोड़कर आपके बीच केवल जनता की सेवा करने आई हूं. चोरी करने के मन से नहीं आई. जनता की ताकत की बदौलत चुनाव जीतकर साबित कर देंगे कि सांसद बनने पर कैसे विकास कराया जाता है.



---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Sat 4 May, 2019, 13:20
Subject: स्टार प्रचारक मेरी जनता, जनता के दम पर मैदान जीतना ही लक्ष्य : स्वाति : जजपा प्रत्याशी स्वाति यादव ने दादरी में ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया
To:


Download link 
https://we.tl/t-ABY1jvMuo7  

स्टार प्रचारक मेरी जनता, जनता के दम पर मैदान जीतना ही लक्ष्य : स्वाति
: जजपा प्रत्याशी स्वाति यादव ने दादरी में ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया
: सांसद बने उन्होंने काम नहीं किया, आज जनता मांग रही है जवाब
चरखी दादरी। चिलचिलाती गर्मी, लोकसभा चुनाव सिर पर फिर भी सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर प्रचार में लगे हैं। वहीं जजपा-आप गठबंधन की प्रत्याशी स्वाति यादव कभी टै्रक्टर पर तो कभी पैदल, गांव-गांव घूमकर प्रचार कर रही हैं। स्वाति कहती हैं कि उसके प्रचार में किसी स्टार प्रचारक की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि जनता की उसकी स्टार प्रचार है और जनता के आशीर्वाद व जोश के साथ सांसद का चुनाव जीतना ही लक्ष्य है। हम भले ही नये हों, लेकिन चुनाव जीतकर व क्षेत्र में विकास करवाकर नया अध्याय लिखने का कार्य करेंगे। 
स्वाति यादव शनिवार को दादरी हलके के गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने करीब दो दर्जन ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए स्वाति यादव ने कहा कि सांसद का चुनाव स्टार प्रचारक नहीं बल्कि खुद के बलबुते पर लडऩा चाहिए। इसलिए मैं जनता को ही स्टार प्रचारक मानकर और जीत का लक्ष्य लेकर लोगों के बीच पहुंच रही हूं। जनता का जो सहयोग व समर्थन मिल रहा है, 23 तारीख को सांसद बनकर रिकार्ड कायम होने जा रहा है। स्वाति ने कहा कि हम राजनीति में बदलाव के लिए सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं। क्योंकि अब तक जितने भी इस क्षेत्र से सांसद बने, वे सिर्फ अपना स्वार्थ पूरा कर गायब हो गए। विकास कार्य नहीं करवा पाए, क्षेत्र की समस्याओं को संसद में नहीं उठा पाए वो आज किस हसीयत से जनता के बीच जा रहे हैं। जनता भी ऐसे लोगों से जवाब मांग रही है कि पांच साल तक कहां थे। आज लोगों को बहकाकर चुनाव मैदान में हैं तो जनता इनसे जवाब भी मांग रही है।
स्वाति यादव ने ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती रही है, जबकि हकीकत ये है कि आज किसानों की आय जीरो है। अगर कोई वायदे करता है तो उसे निभाना भी चाहिए। लेकिन जुमलों व झूठे वायदे के सिवाये कुछ नहीं किया। जजपा व आप ने मिलकर ऐसा मेनफैस्टो तैयार किया है जिसमें किसानों के साथ-साथ सभी वर्गों का भविष्य संवारा जा सके। झूठे सपनों दिखाने वालों को जनता 12 मई को वोट की चोट से जवाब देगी। दस साल अमेरिका में रही मैं करोड़ों रुपये छोडकर आपके बीच केवल जनता की सेवा करने के लिए आई हूं, चोरी करने के मन से नहीं आई। जनता की ताकत की बदौलत यह चुनाव जीतकर साबित कर देंगे कि सांसद बनने पर कैसे विकास करवाया जाता है। ग्रामीण सभाओं के दौरान स्वाति यादव का मालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
विजवल:- 1
टैक्टर पर बैठकर ग्रामीण सभाओं में पहुंचती, लोगों से आशीर्वाद लेती, सम्मानित करते, पगड़ी पहनाते व ग्रामीण सभाओं में संबोधन के कट शाटस
बाईट:- 2
प्रीती व कामना, स्वाति की सहेली
बाईट:- 3
स्वाति यादव, जजपा प्रत्याशी

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.