चरखी दादरी: मंडी में फसल का उठान ना होने से अनाजमंडी में खरीद बंद होने के कगार पर है. बता दें कि अनाज मंडी में गेहूं और सरसों खरीद का उठान ना होने के कारण मंडी में किसान और आढ़ती परेशानी की स्थिति में हैं.
बता दें कि किसानों को जमीन पर ही कच्चे में अपनी फसल डालने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. कच्चे में फसल डालने से जहां फसल खराब हो रही है. वहीं मिट्टी और रेत मिल जाने के कारण गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है.
मंडी में गेहूं और सरसों लेकर पहुंचे किसान बलवान सिंह, सुंदर, राज सिंह रामफल और रणधीर ने बताया कि गेहूं और सरसों की लिफ्टिंग ना होने के कारण उनके सामने फसल डालने की समस्या पैदा हो गई है. वहीं आढ़तियों का कहना है कि लिफ्टिंग और भुगतान संबंधी समस्याओं का हल नहीं किया गया तो वे अनाज मंडी को बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे.
किसानों ने बताया कि प्रशासन द्वारा एक बार फिर ब्लैक लिस्टिड हो चुकी कंपनी को ही लिफ्टिंग का ठेका दिया गया है. किसानों ने बताया कि इस मामले को लेकर हम डीसी से भी मिले हैं.
खरीद एजेंसी हैफेड ने बताया कि गेहूं और सरसों की लिफ्टिंग के प्रबंध कर दिए गए हैं. जल्द ही आढ़तियों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी. हैफेड के अनुसार किसानों को भुगतान करने की जिम्मेदारी मंडी के आढ़तियों की है.वे खरीदे गए गेहूं का समय पर भुगतान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गोहाना अनाज मंडी के व्यापरियों ने गेंहू के उठान से लेकर तुलाई तक के बनाए ये नियम
उधर मार्केट कमेटी के सचिव परमजीत नांदल का कहना है कि गेहूं और सरसों के उठान के बारे में संबंधित एजेंसी को बार-बार बोला गया है. जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा. सफाई के लिए ठेकेदार को टेंडर दिया गया है. इस बारे में ठेकेदार द्वारा अपने कार्य में कोताही बरती गई तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: अनाज मंडी में गेहूं की फसल का उठान नहीं होने से व्यापारियों ने की हड़ताल