चरखी दादरी: समाज शिक्षा एवं पंचायत खंड अधिकारी द्वारा एक कार्यवाहक सरपंच से रिश्वत लेते और शराब की डिमांड करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला जिला प्रशासन के संज्ञान आया तो डीसी राजेश जोगपाल ने तुरंत एसईपीओ सुरेंद्र सिंह को सस्पेंड करते हुए एडीसी को जांच अधिकारी नियुक्त किया. जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर पंचायत अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं- 'रिश्वत देने वालों की होती है सुनवाई', होमगार्ड ने वीडियो वायरल कर लगाए आरोप
बता दें, झोझू कलां खंड के समाज शिक्षा एंव पंचायत अधिकारी (एसईपीओ) सुरेंद्र सिंह द्वारा किसी पंचायत का कार्य करवाने की एवज में कार्यवाहक सरपंच से रिश्वत लेने और शराब की डिमांड करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि, ये मामला पुराना बताया जा रहा है. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र जटासरा द्वारा पुलिस और जिला प्रशासन को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई गई.
ये भी पढे़ं- रेवाड़ी: शहीद परिवार के साथ पुलिस की बदसलूकी का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो डीसी राजेश जोगपाल के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से एसईपीओ सुरेंद्र सिंह को सस्पेंड कर करते हुए एडीसी डॉ. नरवाल को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी. वहीं बता दें कि पहले भी एक पटवारी का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर डीसी द्वारा उसको सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच करवाई जा रही है.
ये भी पढे़ं- कांग्रेस नेता विद्यारानी का वीडियो वायरल, आंदोलनकारियों को शराब पहुंचाने की कर रही अपील