चरखी दादरी: जिले में शुक्रवार को भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा (BJP Tiranga yatra) निकाली गई. इस दौरान एक ओर जहां भाजपाई बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों, बाइकों से सड़कों पर उमड़े और शहीदों के सम्मान को लेकर संदेश दिया वहीं किसी भी स्थिति को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीमें तैनात रही. सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल व महिला विकास निगम की चेयरपर्सन बबीता फोगाट की अगुवाई में कॉलेज स्टेडियम से लेकर रोज गॉर्डन तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. हालांकि यात्रा के समापन पर पार्क का गेट बंद मिलने पर पर कार्यकर्ताओं ने गेट का ताला तोड़ दिया और फिर अंदर घुसे. पार्क गेट का ताला तोड़ने पर कुछ लोगों ने विरोध भी जताया.
बता दें कि दादरी विधानसभा में पार्टी द्वारा महिला विकास निगम की चेयरपर्सन बबीता फोगाट को तिरंगा यात्रा का संयोजक बनाया गया था और सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल मुख्यातिथि रहे. कॉलेज स्टेडियम से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ता बाइकों व ट्रैक्टरों पर सवार होकर शामिल हुए. यात्रा के रूट पर पूरी तरह से पुलिस सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. हालांकि किसान संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा का कोई विरोध नहीं करने का निर्णय भी लिया जा चुका है. बावजूद इसके तिरंगा यात्रा पुलिस पहरे के बीच में निकाली गई.
ये भी पढ़ें- सिरसा में फिट इंडिया फ्रीडम रन का किया गया आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे युवा
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में कई स्थानों पर शहीदों को माल्यापर्ण किया और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए रोज गॉर्डन में यात्रा का समापन किया गया. तिरंगा यात्रा के समापन के दौरान रोज गॉर्डन के गेट पर ताला मिला तो कार्यकर्ता ताला तोड़कर अंदर घुसे. यहां मंत्री बनवारी लाल व बबीता फोगाट ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. हालांकि कुछ लोगों ने पार्क गेट का ताला तोड़ने का विरोध किया. जिस पर पहलवान महाबीर फोगाट ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भीड़ गर्मी में इंतजार कर रही थी, किसी ने ताला नहीं खोला तो ताला तोड़ा गया है.
वहीं मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि शहीदों की याद में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. सरकार द्वारा किसानों से वार्ता की जा रही है, लेकिन किसान जिद्द करके बैठे हैं. अब भी किसान सरकार की बात मान लें तो समाधान संभव है. वहीं मंत्री ने पार्क गेट का ताला तोड़ने के बारे में स्थानीय प्रशासन से संबंधित मामला बताया. तिरंगा यात्रा को लेकर पहलवान बबीता फोगाट ने कहा कि भाजपा की तिरंगा यात्रा एतिहासिक बन रही है. तिरंगा यात्रा के माध्यम से आमजन भी शहीदों को सम्मान दे रहा है और ये कारवां बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं का पंचकूला में हुआ सम्मान, देखें वीडियो
बता दें कि बीजेपी की ओर से हरियाणा के सभी जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा का आंदोलनकारी किसान विरोध भी नहीं कर रहे हैं. जबकि इससे पहले कहीं पर भी जाने पर भाजपा-जजपा नेताओं का विरोध हो रहा था. बीते करीब 11 दिनों से हरियाणा के सभी जिलों में सांसद और विधायक तिरंगा यात्रा निकालने में जुटे हुए हैं.