चरखी दादरी: बीते शनिवार को पुरानी अनाज मंडी में गन प्वाइंट पर व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये लूटने और एक व्यक्ति को गोली मारने के विरोध में व्यापारियों ने मंडी को बंद कर धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके समर्थन में राजनीतिक पार्टियां और सामाजिक संगठन भी साथ आए और बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने की मांग उठाई.
धरने पर पहुंचे विधायक सोमबीर सांगवान ने पुलिस प्रशासन को एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो खुद धरने पर बैठेंगे. वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर एक सप्ताह तक समाधान नहीं हुआ तो दादरी को बंद किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: पिस्तौल के बल पर व्यापारी से डेढ़ लाख की लूट, पकड़ने गए युवक को मारी गोली
बता दें कि शनिवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने पुरानी अनाज मंडी में व्यापारी विनोद कुमार से गन प्वाइंट पर डेढ़ लाख रुपये की नकदी लूट ली थी और फरार हो गए. बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रहे सुभाष नाम के व्यक्ति पर भी बदमाशों ने गोली चलाई थी.
दादरी बंद करने की चेतावनी
धरने पर बैठे मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने कहा कि बढ़ रहे अपराधों के कारण व्यापारी वर्ग काफी डरा हुआ है. दिनदहाड़े लूट-खसौट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस सोई बैठी है. अगर एक सप्ताह के अंदर बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो दादरी बंद का फैसला लिया जाएगा.