चरखी दादरी: किसानों के समर्थन में और पंजाब में आढ़तियों पर इनकम टैक्स के छापों के विरोध में हरियाणा की अनाज और सब्जी मंडियां शुक्रवार को बंद रहीं. इसी कड़ी में चरखी दादरी की अनाज मंडियों को आढ़तियों ने ना सिर्फ बंद रखा बल्कि केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के आह्वान पर मंडल प्रधान रामकुमार रिटोलिया की अगुवाई में आढ़तियों ने अनाज मंडी में एक दिवसीय हड़ताल करते हुए मंडी गेटों पर ताला जड़ा.आढ़तियों ने मंडी में मीटिंग करते हुए रोष प्रदर्शन किया. हड़ताल के चलते अनाज मंडी में किसी भी प्रकार की अनाज की ढेरी नहीं हुई.
ये भी पढ़िए: गीता जयंती महोत्सव: कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर सीएम मनोहर लाल ने महाआरती में लिया हिस्सा
आढ़तियों ने केंद्र सरकार की ओर से जारी तीनों कृषि कानूनों के विरोध और आढ़तियों पर हो रही छापेमारी के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान दादरी मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने कहा कि सरकार की ओर से लगातार आढ़ती और किसानों के विरोध में कार्य किया जा रहा है. कृषि कानूनों का विरोध करने पर आढ़तियों पर फर्जी मुकदमें दर्ज किए डा रहे हैं और उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सरकार सुन ले इस बार आढ़ती और किसान चुप बैठने वाले नहीं हैं.