ETV Bharat / state

अभय चौटाला बोले- बिकी हुई है जजपा, कभी भी हो सकता है भाजपा में विलय - haryana latest news

चरखीदादरी में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर पलटवार करते हुए कहा कि जजपा तो भाजपा से बिकी (Abhay Chautala On JJP) हुई है. जजपा का कभी भी भाजपा में विलय हो सकता है.

Abhay Chautala On JJP
अभय चौटाला
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 2:06 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 2:22 PM IST

चरखी दादरी: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा पर निशाना साधा (Abhay Chautala On JJP) है. अभय चौटाला ने कहा कि जजपा तो भाजपा से बिकी हुई है. जजपा का कभी भी भाजपा में विलय हो सकता है. इसके बाद जजपा का प्रदेश में कोई जनाधार ही नहीं रहेगा. दूसरों पर लांछन लगाने वालों को पहले अपने गिरेबां में झांक लेना चाहिए. उन्होंने ये बात एक चरखीदारी में मीडिया से बातचीत के दौरान कही है.

मीडिया से बातचीत के दौरान अभय चौटाला ने प्रदेश में हुए एचपीएससी भर्ती घोटाले को लेकर प्रदेश की गठबंधन सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में सीएमओ कार्यालय पूर्णतय दोषी है. अनिल नागर को सिर्फ बली का बकरा बनाया गया है. सीएम ने दूसरे प्रदेशों के लोगों को सीएमओ कार्यालय में भर्ती करके हरियाणा की नौकरियां बेचने का काम किया है. जब तक सीएमओ कार्यालय पर कार्यवाही नहीं होती तो असल दोषियों को सजा नहीं मिलेगी.

अभय चौटाला बोले- बिकी हुई है जजपा, कभी भी हो सकता है भाजपा में विलय

इसके अलावा अभय ने यूपी और पंजाब होने वाले चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि इन दोनो राज्यों में प्रचार करने जाएंगे. पार्टी नेताओं की जिम्मेदारी भी प्रचार के लिए लगाई जाएगी. आज हरियाणा में इनेलो पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है. पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की साख के चलते दूसरी पार्टियों के लोग इनेलो में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- निजी नौकरियों में आरक्षण का कानून बनने से प्रदेश में कम होगी बेरोजगारी- दुष्यंत चौटाला

चौटाला ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा नया कृषि काला कानून लाया जा रहा है. वह किसानों के हित में नहीं है. अगर ये कानून आ गया तो किसानों की जमीन कौडियों के भाव चली जाएगी. ऐसे में इनेलो इस कानून का जिला स्तर पर विरोध करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगी. अगर सरकार ने काला कानून वापिस नहीं लिया तो कृषि कानूनों की तर्ज पर चले किसान आंदोलन की तरह बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.

बता दें कि अभय चौटाला दादरी के गांव आदमपुर, कलाली सहित कई गांवों में पहुंचे थे. इस दौरान दूसरी पार्टियां छोडक़र इनेलो में आस्था जताने वालों को उन्होंने सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान अभय ने कहा कि पिछले वर्ष किसानों के साथ-साथ आमजन के लिए बहुत कष्टदायक रहा. नए साल पर कार्यकर्ता पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का प्रण लें और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती दें.

ये भी पढ़ें-बारिश के कारण किसानों की फसलें हुई नष्ट, अभय चौटाला ने सरकार से तुरंत मुआवजा देने की मांग की

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कान्फ्रेंस की थी. इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इनेलो द्वारा पंजाब में अकाली दल का समर्थन करने पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि जब एसवाईएल का मुद्दा गरम था तब इनेलो अकाली दल का ही विरोध करती नजर आ रही थी और अब वही इनेलो अकाली दल का समर्थन भी कर रही है. आखिर यह कैसा दोगलापन है. इसका मात्र यही मतलब निकलता है कि इनेलो एसवाईएल को लेकर किसानों के सामने जो वादे कर रही थी वह मात्र ढकोसला थे जबकि सच्चाई कुछ और है.

जब उनसे पूछा गया कि चुनाव से पहले वे भी भाजपा को अलग-अलग मंचों पर कोसते नजर आते थे लेकिन उन्होंने आज भाजपा के साथ ही सरकार बनाई है. इस बारे में बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के वक्त बयानबाजी होती ही है, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री के बारे में कभी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. हालांकि सरकार में जो भ्रष्टाचार हुए उन्हें उन्होंने जरूर उठाया और आज सरकार में आने के बाद भी वह इस काम को कर रहे हैं. भाजपा से गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ उनका पुराना नाता रहा है. चौधरी देवीलाल के वक्त से ही भाजपा के साथ उनके संबंध रहे हैं. इनेलो के साथ भी भाजपा का गठबंधन रहा है इसीलिए भाजपा के साथ गठबंधन करना कोई नई बात नहीं है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चरखी दादरी: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा पर निशाना साधा (Abhay Chautala On JJP) है. अभय चौटाला ने कहा कि जजपा तो भाजपा से बिकी हुई है. जजपा का कभी भी भाजपा में विलय हो सकता है. इसके बाद जजपा का प्रदेश में कोई जनाधार ही नहीं रहेगा. दूसरों पर लांछन लगाने वालों को पहले अपने गिरेबां में झांक लेना चाहिए. उन्होंने ये बात एक चरखीदारी में मीडिया से बातचीत के दौरान कही है.

मीडिया से बातचीत के दौरान अभय चौटाला ने प्रदेश में हुए एचपीएससी भर्ती घोटाले को लेकर प्रदेश की गठबंधन सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में सीएमओ कार्यालय पूर्णतय दोषी है. अनिल नागर को सिर्फ बली का बकरा बनाया गया है. सीएम ने दूसरे प्रदेशों के लोगों को सीएमओ कार्यालय में भर्ती करके हरियाणा की नौकरियां बेचने का काम किया है. जब तक सीएमओ कार्यालय पर कार्यवाही नहीं होती तो असल दोषियों को सजा नहीं मिलेगी.

अभय चौटाला बोले- बिकी हुई है जजपा, कभी भी हो सकता है भाजपा में विलय

इसके अलावा अभय ने यूपी और पंजाब होने वाले चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि इन दोनो राज्यों में प्रचार करने जाएंगे. पार्टी नेताओं की जिम्मेदारी भी प्रचार के लिए लगाई जाएगी. आज हरियाणा में इनेलो पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है. पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की साख के चलते दूसरी पार्टियों के लोग इनेलो में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- निजी नौकरियों में आरक्षण का कानून बनने से प्रदेश में कम होगी बेरोजगारी- दुष्यंत चौटाला

चौटाला ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा नया कृषि काला कानून लाया जा रहा है. वह किसानों के हित में नहीं है. अगर ये कानून आ गया तो किसानों की जमीन कौडियों के भाव चली जाएगी. ऐसे में इनेलो इस कानून का जिला स्तर पर विरोध करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगी. अगर सरकार ने काला कानून वापिस नहीं लिया तो कृषि कानूनों की तर्ज पर चले किसान आंदोलन की तरह बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.

बता दें कि अभय चौटाला दादरी के गांव आदमपुर, कलाली सहित कई गांवों में पहुंचे थे. इस दौरान दूसरी पार्टियां छोडक़र इनेलो में आस्था जताने वालों को उन्होंने सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान अभय ने कहा कि पिछले वर्ष किसानों के साथ-साथ आमजन के लिए बहुत कष्टदायक रहा. नए साल पर कार्यकर्ता पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का प्रण लें और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती दें.

ये भी पढ़ें-बारिश के कारण किसानों की फसलें हुई नष्ट, अभय चौटाला ने सरकार से तुरंत मुआवजा देने की मांग की

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कान्फ्रेंस की थी. इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इनेलो द्वारा पंजाब में अकाली दल का समर्थन करने पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि जब एसवाईएल का मुद्दा गरम था तब इनेलो अकाली दल का ही विरोध करती नजर आ रही थी और अब वही इनेलो अकाली दल का समर्थन भी कर रही है. आखिर यह कैसा दोगलापन है. इसका मात्र यही मतलब निकलता है कि इनेलो एसवाईएल को लेकर किसानों के सामने जो वादे कर रही थी वह मात्र ढकोसला थे जबकि सच्चाई कुछ और है.

जब उनसे पूछा गया कि चुनाव से पहले वे भी भाजपा को अलग-अलग मंचों पर कोसते नजर आते थे लेकिन उन्होंने आज भाजपा के साथ ही सरकार बनाई है. इस बारे में बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के वक्त बयानबाजी होती ही है, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री के बारे में कभी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. हालांकि सरकार में जो भ्रष्टाचार हुए उन्हें उन्होंने जरूर उठाया और आज सरकार में आने के बाद भी वह इस काम को कर रहे हैं. भाजपा से गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ उनका पुराना नाता रहा है. चौधरी देवीलाल के वक्त से ही भाजपा के साथ उनके संबंध रहे हैं. इनेलो के साथ भी भाजपा का गठबंधन रहा है इसीलिए भाजपा के साथ गठबंधन करना कोई नई बात नहीं है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 19, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.