ETV Bharat / state

चरखी दादरी: मानकावास क्रेशर जोन में दीवार गिरी, हादसे में 2 बच्चों की मौत, 1 की हालत गंभीर - दादरी

मानकावास क्रेशर जोन में दीवार गिरने से हादसा हुआ है. दीवार के नीचे दबने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 1 बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

मानकावास क्रेशर जोन की दीवार गिरी
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 6:02 PM IST

चरखी दादरी: मानकावास गांव में क्रशर जोन में दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल बच्ची को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. मृतकों के शवों को दादरी के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. वहीं सदर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

बच्चों पर गिरी दीवार
जानकारी के मुताबिक दो बच्चे क्रेशरों के बीच बनी दीवार के पास खेल रहे हैं. दीवार की दूसरी तरफ मिट्टी डालने का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक दीवार वहां खेल रहे बच्चों के ऊपर गिर गई. जिसमें 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

क्रेशर जोन की दीवार गिरी

2 बच्चों की मौत, 1 की हालत गंभीर
बच्चे क्रेशर जोन में ही रहने वाले प्रवासी मजदूरों के बच्चे हैं. जिनका नाम शिवा और शोभित है. वहीं सुंदरी नाम की 4 साल की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित परिवार मूल रूप से यूपी के चित्रकूट जिले के गांव मारकुंडी का रहने वाला है.

चरखी दादरी: मानकावास गांव में क्रशर जोन में दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल बच्ची को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. मृतकों के शवों को दादरी के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. वहीं सदर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

बच्चों पर गिरी दीवार
जानकारी के मुताबिक दो बच्चे क्रेशरों के बीच बनी दीवार के पास खेल रहे हैं. दीवार की दूसरी तरफ मिट्टी डालने का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक दीवार वहां खेल रहे बच्चों के ऊपर गिर गई. जिसमें 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

क्रेशर जोन की दीवार गिरी

2 बच्चों की मौत, 1 की हालत गंभीर
बच्चे क्रेशर जोन में ही रहने वाले प्रवासी मजदूरों के बच्चे हैं. जिनका नाम शिवा और शोभित है. वहीं सुंदरी नाम की 4 साल की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित परिवार मूल रूप से यूपी के चित्रकूट जिले के गांव मारकुंडी का रहने वाला है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Wed, 31 Jul 2019, 17:05
Subject: Fwd: feed and script assandh kumari saileja at dharna
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: sarbjeet singh <sarbzt@gmail.com>
Date: Wed, 31 Jul 2019, 16:55
Subject: Fwd: feed and script assandh kumari saileja at dharna
To: <bjishtu@gmail.com>, <aonetvnews.press@gmail.com>



किसानों के मुआवजे की बात राज्यसभा में उठाएंगे:सैलजा
सत्ता के मद्ध में चूर भाजपा नहीं है किसानों की चिंता:सैलेजा
गंगाटेहड़ी में किसानों के धरने में पंहुची पूर्व केंद्रीय मंत्री
असन्ध 30 जुलाई।
    पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद कुमारी सैलेजा आज गांव गंगाटेहड़ी में पिछले 22 दिनों से चल रहे धरने में पंहुची। उन्होने वहां किसानों की समस्याओं को जाना और उनके संघर्ष का समर्थन करने का आश्वासन दिया। कुमारी सैलेजा ने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में इतनी चूर हो चुकी है कि उसे जनता की समस्याओं से काई सरोकार ही नहीं है। उन्होने कहा कि किसान देश का पेट पालने वाला है और सबका एक समान विकास का दावा करने वाली सरकार मुआवजे को लेकर भेदभाव कर रही है। उन्होने कहा कि इस मसले को लेकर उन्होने नीतिन गडकरी को एक पत्र लिखा है और उनके मुद्दे को वे शून्यकाल में भी उठाएंगी।
      प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी के लिए अधिकृत की गई जमीन के अधिक मुआवजे को लेकर पिछले 22 दिन से धरने पर बैठे किसानों की बात सुनने के लिए कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी के निमंत्रण पर धरना स्थल पर पंहुची शैलेजा ने किसानों की बात सुनी। उन्होने बताया कि इस मसले को लेकर उन्होने नितीन गडकरी को एक पत्र भी लिखा है और आगे किसानों को लेकर नितीन गडकरी के समक्ष मुद्दे का उठाएगी और शून्यकाल में भी इसे उठाने का प्रयास करेगी। उन्होने कहा कि भाजपा का मत है कि उन्होने दो हजार महीना पेंशन देकर किसानों को चुप करा दिया है और अब उनकी समस्याओं की और ध्यान देने की जरूरत नहीं है। वहीं उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2013 में जमीन अधिगृहण कानून में संशोधन कर क्रांतिकारी फैसला लिया था और गंगाटेहड़ी के किसानों को भी उनका हक उसी हिसाब से मिलना चाहिए। किसानों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सैलजा को सौंपा।
      इस अवसर पर शमशेर सिंह गोगी,सुरेश मतलौडा,परवेज राणा,निश्चय सोही,कैप्टन तारा चंद,राजेन्द्र आर्य,मास्टर मनीराम,अध्यक्ष मदनलाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

बॉक्स
केन्द्र सरकार संघीय ढांचे को समाप्त करने की रच रही है साजिश.सैलजा
    असन्ध
        पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलेजा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राज्य की ताकत को समाप्त करके संघीय ढांचे को ठेस पंहुचाना चाहती है। उन्होने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है परन्तु कांग्रेस भाजपा को अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी। उन्होने कहा कि आरटीआई एक्ट में संशोधन कर राज्य सरकारों के अधिकारों को छीना जा रहा है। उन्होने धारा 35ए पर पूछे गए सवाल को गोल करते हुए कहा कि सबकुछ काश्मीर से कन्याकुमारी तक संघीय ढांचे को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है।

Click 'Download images' to view images
Files sent to
kawlzt@gmail.com
2 items, 128 MB in total ・ Will be deleted on 7 August, 2019
Thanks for using WeTransfer. We'll email you a confirmation as soon as your files have been downloaded.
 
Recipients
kawlzt@gmail.com
2 items
Untitled 5 960x540 2.14Mbps 2019-07-31 14-09-46.mp4
63.1 MB
Untitled 5 960x540 2.14Mbps 2019-07-31 14-13-10.mp4
65.4 MB

To make sure our emails arrive, please add noreply@wetransfer.com to your contacts.

Get more out of WeTransfer, get Plus

About WeTransfer   ・   Help   ・   Legal   ・   Report this transfer as spam
                                                           
Last Updated : Aug 1, 2019, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.