चरखी दादरी: गांव मंदोली में बच्चों के बीच खेलने के दौरान हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक 12 साल के बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी. गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल के टीचर ने छात्र की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिस छात्र की मौत हुई है, वो गांव के ही सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ता था.
गांव में ही बच्चों में खेल-खेल में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद कुछ बच्चे हिमांशु नाम के बच्चे को पीटने लगे, लेकिन तभी वहां से गुजर रहे प्राइवेट स्कूल के एक टीचर ने भी उस बच्चों को पीटना शुरू कर दिया. क्योंकि जो बच्चे मार रहे थे उनके पिता भी उस प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं. जिसमें आरोपी टीचर पढ़ाता है.
स्कूल के टीचर-टीचर की दोस्ती एक बच्चे की जिंदगी पर भारी पड़ जाएगी ये किसी नहीं सोचा था. ऊपर से आरोपी की हिम्मत तो देखिए जब बच्चे के दादा वहां पहुंचे तो उनको भी पीटने की धमकी देने लगा, लेकिन जब वहां भीड़ इकट्ठी होने लगी तो भाग गया. जिसके बाद हिमांशु के दादा इलाज के लिए उसको प्राइवेट अस्पताल लाए, लेकिन जब हालत नहीं सुधरी तो उसे नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें:-हिसार के बाल सुधार गृह में जेल स्टाफ पर हमला कर 17 बाल कैदी भागे, सभी पुलिस नाके एक्टिव
इस मामले पर डीएसपी बली सिंह ने बताया कि बच्चे की हत्या का आरोप निजी स्कूल के अध्यापक पर लगा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका ए वारदात का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की है. इस संबंध में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.